Loading election data...

आने वाले 4 दिनों तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, कहां होगी बारिश, कितना बढ़ेगा तापमान, पढ़ें IMD अपडेट

मौसम केंद्र के प्रमुख ने बताया कि दक्षिणी ओडिशा में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, तो पश्चिमी विदर्भ से उत्तरी तमिलनाडु में समुद्र तल पर एक ट्रफ बना हुआ है.

By Mithilesh Jha | March 8, 2024 8:59 AM
an image

झारखंड में आने वाले दिनों में तापमान कैसा रहेगा. किन जगहों पर बारिश होगी और कितना बढ़ेगा तापमान, इस पर मौसम विभाग का अपडेट आ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने गुरुवार (7 मार्च 2024) को बताया है कि झारखंड के दक्षिणी तथा उससे सटे भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम केंद्र के प्रमुख ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि दक्षिणी ओडिशा में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. वहीं, पश्चिमी विदर्भ से उत्तरी तमिलनाडु में समुद्र तल पर एक ट्रफ बना हुआ है. इसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.

3-4 दिन तक अधिकतम तापमान में नहीं होगा बड़ा बदलाव

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि झारखंड में अगले 3-4 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 2 दो दिन में इसमें 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की वृ्द्धि हो सकती है. पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा में सबसे ज्यादा 7.4 मिलीमीटर वर्षा हुई.

चाईबासा का उच्चतम तापमान 34.4 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंचा

इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.4 डिग्री सेंटीग्रेड चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में दर्ज किया गया. मौसम केंद्र ने बताया कि दियाकेल खूंटी केवीके में 2 मिमी, मांडर में 2 मिमी, दारीसाई में 2 मिमी, चंदवा में 1.8 मिमी, रामगढ़ में 1.5 मिमी, चक्रधरपुर 1.4 मिमी, बानो सिमडेगा में 1 मिमी, मझगांव में 0.2 मिमी, बोकारो थर्मल में 0.2 मिमी और मांडू में 0.1 मिमी वर्षा हुई.

Also Read : Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में आज भी बारिश, कल से बढ़ेगी ठंड

रांची का अधिकतम तापमान सामान्य से कम

राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है, जो सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक है. इसी तरह जमशेदपुर का अधिकतम 33 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम है. यहां का न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री है, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है.

कैसा है डालटेनगंज का मौसम

डालटेनगंज में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. बोकारो थर्मल का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है.

Also Read : झारखंड के इन 4 जिलों में होगी बारिश, 4 डिग्री तक गिरेगा न्यूनतम तापमान, जानें कैसा रहेगा मौसम

चाईबासा का अधिकतम तापमान में झारखंड में सबसे ज्यादा

पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक है.

Exit mobile version