Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम विभाग ने फिर जारी किया येलो अलर्ट, जानें IMD ने क्या कहा
Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम विभाग ने फिर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने झारखंड के 3 जिलों में तेज हवाओं, गरज के साथ वर्षा की चेतावनी दी है.
Table of Contents
Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र ने थोड़ी देर पहले एक तात्कालिक चेतावनी जारी की है. इसमें कहा है कि अगले 3 घंटे में कम से कम 3 जिलों में मौसम का मिजाज बदल जाएगा.
तेज हवाएं चलेंगी, गरज के साथ होगी बारिश
आईएमडी के मौसम केंद्र ने कहा कि इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकतीं हैं. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है.
Also Read : Aaj Ka Mausam: पलामू, गढ़वा समेत झारखंड के 8 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Also Read : Jharkhand Weather: झारखंड के इन 13 जिलों में होगी भारी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट
पेड़ और बिजली के खंभों से रहें दूर
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा है. कहा है कि अगर मौसम बिगड़ जाए, तो सुरक्षित जगहों पर चले जाएं. बिजली के खंभे से दूर रहें. बारिश से बचने के लिए किसी भी सूरत में पेड़ के नीचे न जाएं. यह खतरनाक हो सकता है.
Also Read : Jharkhand Weather: बदला मौसम, रांची को गर्मी से मिली राहत, झारखंड में 24 तक बारिश के आसार
झारखंड के 3 जिलों में वज्रपात-वर्षा का अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि जिन 3 जिलों में वर्षा एवं वज्रपात की चेतावनी दी है, वे हैं- खूंटी, लोहरदगा और पश्चिमी सिंहभूम. इसके पहले झारखंड के 3 जिलों पलामू, गुमला और लातेहार में गरज और आंधी के साथ वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया था.
Also Read
Jharkhand Weather : झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी