Loading election data...

Weather Forecast:झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर, 10 से 12 जनवरी को इन जिलों में होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 10 से 12 जनवरी तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है. जिससे तापमान घटेगा और ठंड बढ़ेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2022 10:29 AM

Jharkhand Weather Forecast : राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार से झारखंड में दिख सकता है. इस दिन आकाश में बादल (Jharkhand Weather Forecast) छाया रह सकता है. रविवार से राज्य के कई इलाकों में बारिश (Rain in Jharkhand) हो सकती है. 11 जनवरी की रात या 12 को पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) का असर दिखने लगेगा. इससे करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश हो सकती है.

मौसम केंद्र के अनुसार नौ जनवरी को राज्य के गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और रांची में बारिश (Rain in Jharkhand) हो सकती है. 10 और 11 जनवरी को सिमडेगा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा छोड़ सभी जिलों में बारिश का अनुमान है.

11 और 12 जनवरी को पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 13 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 14 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के झारखंड से निकल जाने का अनुमान है. इसके बाद ठंड भी बढ़ेगी.

चढ़ेगा न्यूनतम तापमान: मौसम केंद्र के अनुसार आकाश में बादल छाये (Jharkhand Weather Forecast) रहने और बारिश के दौरान न्यूनतम तापमान चढ़ेगा. अधिकतम तापमान गिर सकता है. मौसम केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है.

Also Read: Omicron Jharkhand: झारखंड में ओमिक्रोन को लेकर संशय, स्वास्थ्य विभाग को रणनीति बनाने में हो रही परेशानी

न्यूनतम तामपान 13 से 14 डिग्री सेसि के बीच हो सकता है. वैसे, अभी राज्य के करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास है. रांची का अधिकतम तापमान 10.8, जमशेदपुर का 13.4 तथा डालटनगंज का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया.

Also Read: शहादत दिवस आज: फटेहाली में जी रहे शहीद शेख भिखारी के वंशज, शहीद टिकैत के वंशज को वृद्धा पेंशन भी नहीं

Next Article

Exit mobile version