Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया निम्न दबाव का क्षेत्र, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. झारखंड में भारी बारिश होगी.
Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून ट्रफ राजस्थान के जैसलमेर, कोटा, गुणा, नरसिंहपुर, राजनांदगांव, कलिंगपटन्म होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. यह अभी समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर है. 19 जुलाई तक बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया बनने का अनुमान है.
धीरे-धीरे 2-3 डिग्री बढ़ेगा झारखंड का अधिकतम तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि 18 और 19 जुलाई को झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. उन्होंने यह भी कहा कि अगले 3 दिन में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ सकता है. इसके बाद बारिश होगी और फिर तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी.
21 जुलाई को झारखंड के कई जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि 21 जुलाई को झारखंड के दक्षिण-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के दक्षिण-पश्चिमी भागों में राजधानी रांची से सटे गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले आते हैं. इन सभी 4 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है.
झारखंड के इन 4 जिलों में होगी भारी बारिश
- गुमला
- सिमडेगा
- पश्चिमी सिंहभूम
- खूंटी
रांची में छाये रहेंगे बादल, वर्षा होने की भी संभावना
झारखंड की राजधानी रांची में कल के मौसम की बात करें, तो आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है. अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि होगी, लेकिन न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बना रहेगा. 19 जुलाई को भी उच्चतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके बाद 20 जुलाई को तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. 21 जुलाई को फिर 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी.
झारखंड में सामान्य से 48 फीसदी कम बरसा मानसून
इस तरह राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 18 जुलाई को 31 डिग्री सेंटीग्रेड, 19 जुलाई को 32 डिग्री सेंटीग्रेड, 20 जुलाई को 30 डिग्री सेंटीग्रेड और 21 जुलाई को 28 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 18 और 19 जुलाई को 24 डिग्री सेल्सियस और 20 एवं 21 जुलाई को 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है. झारखंड में अब तक सामान्य से 48 फीसदी कम बरसा है मानसून. इस सीजन झारखंड में 188.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
धालभूमगढ़ में हुई सबसे ज्यादा 29.6 मिलीमीटर वर्षा
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. मानसून की गतिविधि इस दौरान कमजोर रही. पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ में सबसे ज्यााद 29.6 मिलीमीटर वर्षा हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. रांची में सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम पारा 24 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.
Also Read
Kal Ka Mausam: झारखंड में बढ़ने लगा तापमान, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम