Jharkhand Weather: झारखंड में बने लो प्रेशर एरिया के डीप डिप्रेशन में तब्दील होने के बाद प्रदेश में 4 दिन तक बारिश होगी. मौसम विभाग ने कहा है कि 28 अगस्त तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
झारखंड के इन इलाकों में भारी वर्षा की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार (25 अगस्त) को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी एवं उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पूर्व के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. कुछ जगहों पर गरज के साथ वर्षा एवं वज्रपात होने की भी बात मौसम विभाग ने कही है.
5 दिन तक अधिकतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं
रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. राजधानी रांची में 25 अगस्त को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
रांची का इतना रहेगा अधिकतम और न्यूनतम तापमान
इसके बाद अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. 26 अगस्त से 28 अगस्त तक रांची का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है. साथ ही कहा है कि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. 25 अगस्त की तरह 28 अगस्त तक न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड बना रहेगा.
झारखंड में सक्रिय है मानसून, धुरकी में हुई 151.3 मिमी वर्षा
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून सक्रिय रहा. इस दौरान लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं बहुत भारी बारिश हुई, तो कहीं भारी बारिश हुई. सबसे अधिक 151.3 मिलीमीटर वर्षा गढ़वा जिले के धुरकी में हुई. सबसे अधिक अधिकतम तापमान चाईबासा में 32.4 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड में कहां-कहां हुई भारी बारिश
उन्होंने बताया कि चैनपुर, बहरागोड़ा, सिकटिया, डंडई, मेराल, मधुपुर, चक्रधरपुर और रंका में भारी वर्षापात हुआ. झारखंड में इस मानसून सीजन में अब तक 661.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है. यह सामान्य से 11 फीसदी कम है. मानसून सीजन में अब तक 744.5 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए, लेकिन इस बार इससे कम वर्षा हुई है.
Also Read
Jharkhand Weather: सावधान! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम