Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर, झारखंड में कब से होगी बारिश?

Jharkhand Weather: झारखंड में 23 अक्टूबर से मौसम बदल सकता है. कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर का असर झारखंड में दिखेगा.

By Guru Swarup Mishra | October 20, 2024 7:51 AM
an image

Jharkhand Weather: रांची-बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर का असर झारखंड में भी दिखेगा. 23 अक्टूबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है और कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 24 और 25 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना है. आज से 22 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

20 से 22 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम

झारखंड में फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक झारखंड में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इसके बाद मौसम में बदलाव की संभावना है. 23 अक्टूबर को पूर्वी भाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी में बन रहा है लो प्रेशर

झारखंड के कई हिस्सों में 23 अक्टूबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. इससे एक-दो दिन पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बन रहा है. इसका झारखंड के कुछ हिस्सों में 23 अक्टूबर से असर हो सकता है. इसका आंशिक असर दो-तीन दिन रहेगा. इससे कुछ हिस्सों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. हल्की बारिश भी हो सकती है. इसका सबसे अधिक असर कोल्हान वाले हिस्से में पड़ सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 22 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बारिश का अनुमान नहीं है.

Also Read: कोल्हान के इन जिलों में थोड़ी देर में होगी वर्षा, जानें कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Also Read: Jharkhand Assembly Election: बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 66 के नाम का ऐलान, धनवार से बाबूलाल मरांडी को टिकट

Also Read: Jharkhand Assembly Election: बीजेपी ने 12 सीटों पर आधी आबादी को दिया मौका, दो सीटों पर पूर्व सीएम की पत्नियां

Also Read: Jharkhand Assembly Election: बरहेट से मिलेगा सरप्राइज, क्यों बीजेपी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ नाम का नहीं किया खुलासा?

Also Read: BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही फूटा इस्तीफा बम, मेनका सरदार ने पार्टी छोड़ी

Exit mobile version