Video: बीमार कर रहा है मौसम, दिन में गरमी और रात में कनकनी
रविवार को ही राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर 16 डिग्री सेसि के आसपास रहा. राजधानी का न्यूनतम तापमान रविवार को 13.3 तथा अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेसि दर्ज किया गया.
बसंत ऋतु में मौसम के मिजाज से लोग परेशान हैं. पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में कभी बादल छा जा रहे हैं, तो आसमान साफ हो जा रहा है. बदलते मौसम के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. आसमान साफ होने पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर काफी अधिक हो जा रहा है. रविवार को ही राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर 16 डिग्री सेसि के आसपास रहा. राजधानी का न्यूनतम तापमान रविवार को 13.3 तथा अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 13 डिग्री सेसि कम रहा.धूप खिलने के बाद तापमान बढ़ जा रहा है. धूप लोगों को परेशान भी कर रही है. वहीं, शाम ढलने के बाद तापमान गिर जा रहा है. यही स्थिति सुबह तक रह रही है. इस कारण शाम के बाद लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. रात और सुबह के समय तो लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है. इसी तरह की स्थिति राज्य के अन्य जिलों की भी है. डालटनगंज में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया है.