VIDEO: रांची के कांके में जम्मू और शिमला से ज्यादा ठंड, न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के करीब
रांची के कांके इलाके में जम्मू व शिमला से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है. मंगलवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस और जम्मू का न्यूनतम तापमान 5.7 रिकार्ड किया गया, जबकि झारखंड के कांके क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड में भी दिख रहा है. झारखंड के कई हिस्सों में शीतलहर चल रही है. स्थिति यह हो गयी है कि जम्मू व शिमला जैसे ठंडे प्रदेश से भी अधिक ठंड कांके में पड़ रही है. मंगलवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस और जम्मू का न्यूनतम तापमान 5.7 रिकार्ड किया गया, जबकि मंगलवार को झारखंड के कांके क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. वहीं, रांची का न्यूनतम तापमान एक बार फिर गिर गया है. मंगलवार को रांची का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सोमवार की अपेक्षा 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस था. बता दें कि उत्तर भारत से चल रही ठंडा हवा का असर यह है कि राज्य के लगभग सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे चल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि दो दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा. 21-22 दिसंबर के बाद शीतलहरी से थोड़ी राहत मिल सकती है. इस दौरान बादल छाये रहेंगे. जिससे न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान गिरने की उम्मीद है. बादल छाने के बाद न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री सेसि के आसपास तक जाने का पूर्वानुमान है. इधर, मौसम की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही शीतलहर के प्रभाव से बचने के उपाय की जानकारी दी है.