Jharkhand Weather: राज्य में मॉनसून सक्रिय, 22 जून को वज्रपात के साथ बारिश का पूर्वानुमान
झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. रांची समेत कई जिले में अच्छी बारिश हुई है. संताल परगना के आसपास के जिलों में मॉनसून का अच्छा असर रहा. इसके साथ ही झारखंड में मौसम विभाग केंद्र की ओर से 22 जून को बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. साथ ही वज्रपात की आशंका जतायी गयी है.
Jharkhand weather Forecast : झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. रांची समेत कई जिले में अच्छी बारिश हुई है. संताल परगना के आसपास के जिलों में मॉनसून का अच्छा असर रहा. इसके साथ ही झारखंड में मौसम विभाग केंद्र की ओर से 22 जून को बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. साथ ही वज्रपात की आशंका जतायी गयी है.
हल्के से मध्यम दर्जे तक की होगी बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 20 और 21 जून को राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. राज्य के उत्तरी तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 22 जून को करीब-करीब पूरे राज्य में 22 और 23 जून को कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान 22 और 23 जून को 29 मिमी हो सकती है. राजधानी में 25 जून तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की अनुमान है.
देशभर में मॉनसून हुआ सक्रिय
बिहार झारखंड समेत देश के कई राज्यों में मानसून की दस्तक हो चुकी है. पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली में भी लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है. देश के दूसरे राज्यों की बात करें तो दिल्ली, राजस्थान में आज भी बारिश के आसार है. राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम से तेज स्तर की मानसून पूर्व बारिश दर्ज की गई है.