Jharkhand Weather Forecast रांची : झारखंड में राजस्थान और मध्य प्रदेश के रास्ते आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. राजधानी सहित कई इलाकों में शुक्रवार को ही आकाश में बादल छा गये. रामगढ़, हजारीबाग और कोडरमा में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में रहेगा. इस दौरान बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है. बारिश और बादल से अधिकतम तापमान गिरेगा और न्यूनतम तापमान चढ़ेगा.
मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी और सटे मध्य भाग में कहीं-कहीं बारिश हुई है. 23 जनवरी को राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दिन उत्तर-पूर्वी (संताल) और मध्य (द छोटानागपुर) झारखंड में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है.
22 को भी राज्य के उत्तरी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 24 जनवरी को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी तथा मध्य भाग में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 25 जनवरी को राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिणी-पूर्वी भाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 26 से आसमान साफ हो जायेगा. उससे पहले सुबह में कोहरा रहेगा.
मौसम केंद्र के अनुसार बारिश और बादल का असर तापमान पर भी दिखेगा. 23 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेसि या इससे भी नीचे जा सकता है. इस दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर बहुत कम हो जायेगा. इस कारण ठंड का एहसास ज्यादा होगा. न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी होगी.
Posted by : Sameer Oraon