अभी और बढ़ेगी ठंड, आज झारखंड के इन इलाकों में हो सकती है बारिश, जानें नये साल में कैसा रहेगा मौसम
झारखंड के कई इलाकों में आज भी बारिश की संभावना जतायी गयी है, इससे राज्य में ठंड बढ़ेगा. 31 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन न्यूनतन तापमान घटेगा.
Jharkhand Weather Update रांची : बंगाल की खाड़ी में उठे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को झारखंड के कई इलाकों में दिनभर बादल छाये रहे. वहीं रांची, धनबाद, गढ़वा, लातेहार समेत कई जिलों में बारिश भी हुई. राजधानी में बारिश के कारण कई मोहल्लों में बिजली गुल रही. मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर को भी आसमान में काले बादल छाये रहेंगे, जबकि कई इलाकों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
बुधवार और गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. 31 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इस बार नये साल का स्वागत घने कोहरे के बीच होगा.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, एक जनवरी को सुबह में घना कोहरा रहने और दिन में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. वहीं, न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आने और हल्की हवा चलने से ठंड बढ़ने की संभावना है. उत्तर भारत में बर्फबारी का असर दिखेगा और ठंड बढ़ेगी.
-
आज भी होगी बारिश और छाये रहेंगे बादल
-
31 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा, न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट
-
बारिश से बड़े इलाके में गुल रही बिजली
-
उत्तर भारत में बर्फबारी का दिखेगा असर
-
रांची में 12 व मेदिनीनगर में 27 मिमी बारिश हुई
Posted By : Sameer Oraon