Jharkhand Weather Update रांची : पश्चिमी राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसका असर आज व कल देखने को मिलेगा और इस वजह से राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के अनुसार, बुधवार को राज्य के उत्तरी और मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
यही कारण है कि 10 फरवरी को देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़, पूर्वी व प सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला में बारिश हो सकती है. 11 से 14 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की वजह से कई जिलों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है जिससे ठंड में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी
बता दें कि झारखंड में ठंड का असर लगातार जारी है. राजधानी का तापमान पिछले दो दिनों के मुकाबले फिर गिरा. सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. करीब-करीब सभी स्थानों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे ही रहा.
ज्ञात हो कि 3 और चार फरवरी को ही रांची समेत झारखंड के अलग-अलग जिलों बारिश हुई थी. रांची में तो लगातार रात से सुबह तक बारिश हुई थी. जिसके कारण किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. खेतों में ही कई सब्जियों की फसल खराब हो गयी है.
09 फरवरी अधिकतम 26 व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस
10 फरवरी अधिकतम 23 व न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस
11 फरवरी अधिकतम 23 व न्यूनतम 09 डिग्री सेल्सियस
12 फरवरी अधिकतम 22 व न्यूनतम 08 डिग्री सेल्सियस
Posted By: Sameer Oraon