Loading election data...

Jharkhand Weather News : रांची में करीब डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश, उमस और गर्मी से लोगों को मिली राहत

सोमवार की शाम झमाझम बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी है. करीब डेढ़ घंटे तक लगातार बारिश हुई. इससे शहर में साफ-सफाई की पोल भी खुल गयी. सड़कों पर नाली का गंदा पानी बहने लगा. जिससे लोग परेशान भी दिखे. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2021 10:32 PM

Jharkhand Weather News (रांची) : झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार की शाम करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण जहां उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली, वहीं सड़कों पर आये नालों के गंदा पानी से लोग परेशान भी दिखे. मौसम विभाग ने 8.2 मिमी बारिश दर्ज की है.

सोमवार की शाम हुई जोरदार बारिश ने शहर में साफ-सफाई का फिर पोल खोल दिया. बारिश के कारण जगह-जगह पानी जमा हो गया, वहीं कई नालियों के जाम होने की स्थिति में वहां नाली का कचरा और गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा.

बारिश के बाद रातू रोड कब्रिस्तान के समीप नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. वहीं, पीएन बोस कंपाउंड में भी नाली का पानी सड़क पर ओवरफ्लो कर आ गया. अरगोड़ा चौक के समीप, सेवा सदन पथ, थड़पखना, चडरी, जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप सड़क पर ही पानी थम गया था. उधर, निचले इलाकों में भी कई मुहल्ले में कुछ देर के लिए जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कैसा है Monsoon,अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम,गर्मी से मिलेगी राहत !

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार की शाम 8.2 मिली बारिश हुई है. वहीं, सोमवार सुबह में राजधानी का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 24.1 डिग्री सेल्सियस था. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तथा डालटनगंज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.

सुपरवाइजरों को किया गया अलर्ट

झमाझम बारिश को देखते हुए उप नगर आयुक्त ने सभी जोनल सुपरवाइजर व सुपरवाइजरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं. कहा गया है कि वे शहर के जलजमाव वाले मोहल्ले में नजर रखें. सड़कों पर जमा पानी को निकालने के लिए पंप की मदद लें.

अगले चार-पांच दिनों तक मानसून रहेगा शुष्क

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले पांच दिनों तक मानसून शुष्क ही रहेगा. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हालांकि, बारिश की कोई विशेष पूर्वानुमान नहीं है. इस कारण उमस बढ़ी रहेगी. यह स्थिति अगले चार-पांच दिनों तक बनी रहेगी.

Also Read: Sarkari Jobs : झारखंड में क्षेत्रीय भाषाओं के 200 से अधिक शिक्षकों की होगी बहाली, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version