त्योहारों की तैयारियों में खलल डाल सकती है बारिश, जानें धनतेरस और दिवाली के दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

झारखंड मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान पूरे राज्य से मॉनसून के वापस हो जाने की उम्मीद है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि धनतेरस के दिन (22 अक्तूबर) राजधानी सहित राज्य के कई इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं.

By Sameer Oraon | October 17, 2022 2:43 PM

रांची: झारखंड से मानसून वापस लौटने की प्रक्रिया में है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ दिनों पूरे राज्य से मॉनसून के वापस हो जाने की उम्मीद है. लेकिन उससे पहले बारिश आपके त्योहारों की तैयारी में खलल डाल सकती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज से लेकर 21 अक्तबर तक राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी गयी है. हालांकि इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है.

तो वहीं धनतेरस के दिन (22 अक्तूबर) राजधानी सहित राज्य के कई इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि इस दिन बारिश की उम्मीद नहीं है. लेकिन इससे पहले कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. दीपावली के आसपास मौसम सुहाना रहेगा. अधिकतम तापमान में कमी आयेगी. रात में ठंड का अहसास होने लगेगा. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 28 से 29 व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेसि के आसपास रहने का अनुमान है.

पिछले 24 घंटे में ऐसा था मौसम का मिजाज

बीते 24 घंटे में झारखंड में कहीं कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. इस दौरान सबसे अधिक बारिश गुमला के रायडीह में 40 मिमी हुई. वहीं सबसे अधिक तापामान 33.4 डिग्री से. चाईबासा जिले व सबसे कम 20.07 डिग्री से. गुमला में दर्ज किया गया. वहीं राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री से. दर्ज किया गया.

17 अक्तूबर तक पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक बारिश 

झारखंड में इस माह 87.7 मिमी बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा पूर्वी सिंहभूम जिले में 152.3 मिमी देखने को मिला. जो समान्य से अधिक है. तो वहीं सबसे कम बारिश खूंटी जिले 34.1 मिमी दर्ज किया गया. अगर हम पिछले 24 घंटे में बारिश की बात करें तो सबसे अधिक 14 मिमी पलामू में हुई. इसके अलावा गढ़वा में 7.5, कुड़ू में 8 मिमी, मांडर में 4.8 मिमी, लोहरदगा में 3 मिमी, लाहेहार में 2.2 और गढ़वा में 0.6 मिमी बारिश हुई.

Next Article

Exit mobile version