Jharkhand Weather News: रांची समेत कई इलाकों में बेमौसम बारिश, बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में होगी बरसात

jharkhand news: मंगलवार की रात राजधानी रांची समेत कई जिलों में बारिश हुई. रात 8 बजे के बाद रांची में झमाझम बारिश हुई. वहीं, गुमला के भरनो में ओलावृष्टि भी हुई. सुबह से ही इलाके में कोहरा छाया था. इस कारण ठंड भी बढ़ी. अब बारिश होने पर ठंड और बढ़ने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 10:46 PM

Jharkhand Weather News: मंगलवार की देर शाम झारखंड की राजधानी रांची समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. रांची में रात 8 बजे के बाद बारिश हुई. इस दौरान मेघ गर्जन भी हुए. मौसम विभाग ने रांची समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना जतायी थी. साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना जतायी. इधर, 29 दिसंबर को भी राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वैसे नये साल की शुरुआत सुहाने मौसम से होगी और 30 तक इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. 31 दिसंबर से न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान भी गिरेगा.

गुमला के भरनो में ओलावृष्टि
Jharkhand weather news: रांची समेत कई इलाकों में बेमौसम बारिश, बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में होगी बरसात 3

गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड क्षेत्र में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिला में सुबह से ही कोहरा छाया रहा और रात होते-होते जोरदार बारिश हुई. इस दौरान आेलावृष्टि हुई. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने से क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

बड़कागांव में बेमौसम बारिश होने से लोगों की दिनचर्या बदली
Jharkhand weather news: रांची समेत कई इलाकों में बेमौसम बारिश, बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में होगी बरसात 4

हजारीबाग के बड़कागांव में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला. आज सुबह से ही कोहरा और बादल छाये रहे. जिससे तापमान में काफी कमी आयी. इस कारण ठंड बढ़ गई. लोगों का दिनचर्या बदल गया. ठंड के कारण अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे. आज सुबह में न्यूनतम तापमान 6.07 डिग्री सेल्सियस था, जबकि दोपहर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस मापा गया. आज शाम तक छिटपुट बारिश हुई. खलिहान में रखे गये धान को नुकसान हो सकता है. जिससे किसान चिंतित नजर आये.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के किन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की है आशंका, बारिश के हैं आसार

बड़कागांव में ठंड से बचने के पंचायत समिति सदस्य धर्मनाथ महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन, एमएस आई केयर एंड ऑप्टिकल के मुकेश कुमार ने लोगों के लिए प्रखंड प्रशासन से अलाव जलाने की मांग की है. बड़कागांव के अंबेडकर चौक रेंज, ऑफिस चौक, दैनिक बाजार मुख्य चौक, टैक्सी स्टैंड, कोरियाडीह, ब्लॉक मोड़ आदि स्थानों में अलाव जलाने की मांग की गयी है, हालांकि बड़कागांव के अंचलाधिकारी के नेतृत्व में इन दिनों तक अलाव बड़कागांव मुख्य चौक एवं दैनिक बाजार में जलाया गया था. फिलहाल अलाव जलाना बंद है.

जमशेदपुर में हुई बारिश

मंगलवार की शाम जमशेदपुर के कुछेक इलाके में हल्की बारिश की फुहार गिरी. हालांकि मंगलवार को शहर से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की. सोमवार की तुलना में थोड़ी कम ठंड पड़ी. मंगलवार को शहर का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस आंका गया. जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं, अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 98 प्रतिशत जबकि न्यूनतम मात्रा 71 प्रतिशत दर्ज किया गया. लोगों को बुधवार सोमवार से सर्दी से राहत मिलेगी. लेकिन आंशिक बारिश के साथ ही आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. इस सप्ताह में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. दो जनवरी तक धुंध की स्थिति बरकरार रहेगी.

गोड्डा में भी हुई बारिश

गोड्डा में भी बेमौसम बारिश से जिले में ठंड बढ़ गयी. मंगलवार की रात करीब आठ बजे मौसम बदल गया. जिले में बूंदाबांदी शुरू हो गयी. हालांकि, मंगलवार सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाये थे. देर शाम को बादल गहराता गया और रात के वक्त बूंदाबांदी शुरू हो गयी. इसके शुरू होते ही तापमान नीचे गिर गया और ठंड बढ़ गयी. हालांकि, दिन का तापमान 24 डिग्री तथा शाम के वक्त तापमान 15 डिग्री सेल्सियस देखा गया. तापमान में कमी शाम के वक्त आयी है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर को दिन भर बूंदाबांदी के साथ बारिश की संभावना बतायी गयी है.

Also Read: Jharkhand Weather News: घने कोहरे से छाया कुजू कोयलांचल,रांची-पटना सहित अन्य मार्गों में वाहनों पर पड़ा प्रभाव

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version