Jharkhand Weather: झारखंड में आंधी बारिश ने मचायी तबाही, धनबाद में दो की मौत, कई जिलों में बिजली भी रही गुल

डोरंडा के रिसालदार बाबा मजार के पास लगे ईद एक्सपो के टेंट उखड़ गये. इसमें कई लोग दबकर घायल हो गये. इनका इलाज अंजुमन अस्पताल में किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2024 7:46 AM

रांची : राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में शनिवार देर रात और रविवार देर शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण भारी नुकसान की सूचना है. लातेहार में पेड़ से दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि, धनबाद में करंट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. राजधानी रांची में लगातार दूसरे दिन रात में मौसम बदल गया. तेज हवा के साथ बारिश से राजधानी में कई जगह दर्जनों पेड़ उखड़ गये. कई जगह डालियां टूट गयी.

डोरंडा के रिसालदार बाबा मजार के पास लगे ईद एक्सपो के टेंट उखड़ गये. इसमें कई लोग दबकर घायल हो गये. इनका इलाज अंजुमन अस्पताल में किया गया. रांची के आधे से अधिक इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी, कहीं लाइन ब्रेक डाउन हुआ, तो कहीं तार पर पेड़ गिर गया. बड़े पैमाने पर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन ट्रिप करने के कारण कई मोहल्ले में बिजली बाधित हो गयी.डोरंडा, हिनू, धुर्वा सहित कई जगहों पर एलटी लाइन, पोल में लगे

जंफर व इंसुलेटर को नुकसान पहुंचा. सेल सिटी, न्यू पुंदाग सहित कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई. वज्रपात के कारण सभी ग्रिड से 33 केवीए उच्च क्षमतावाली बिजली की लाइनें ट्रिप हो गयी. रांची के पिस्का मोड़, रातू रोड, पंडरा, कांके रोड, कांके, हरमू, अरगोड़ा, अशोक नगर, धुर्वा, डोरंडा, हिनू, मेन रोड, लालपुर, कोकर, बरियातू में एक घंटे तक बिजली बाधित रही.

Also Read: Jharkhand Weather: फिर बदलेगा झारखंड का मौसम, बारिश-वज्रपात के आसार

इधर, तार व टावर गिरने से पलामू प्रमंडल में 20 घंटे से अधिक समय तक ब्लैक आउट की स्थिति रही. कोडरमा में रेलवे लाइन का ओवरहेड तार टूटने से ट्रेनों का परिचालन 1:30 घंटे तक बाधित रहा. धनबाद के राजगंज के लाल बाजार स्थित बजरंग बली मंदिर के समीप बिजली का तार टूट कर एक टेंपो पर जा गिरा. इसकी चपेट में आकर टेंपो में बैठे श्रीकांत कुमार (41) की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version