Ranchi : मौसम विभाग के अनुसार, 28 व 29 मई को राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा चलने का अनुमान लगाया है. विभाग ने 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने व बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. 27 मई को आकाश में बादल छाये रहेंगे. इसके साथ ही कहीं -कहीं ठनका भी गिर सकता है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में अगले 48 घंटे में एक बार फिर निम्न दवाब का क्षेत्र बनने की संभावना है. इससे संताल परगना, रांची सहित पश्चिम बंगाल से सटे इलाके में बारिश हो सकती है. बताते चलें कि गुरुवार को गोड्डा में सबसे अधिक 34.8 मिमी बारिश हुई. श्री आनंद के अनुसार, झारखंड में इस बार समय से पहले मॉनसून आने की संभावना है.
झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मॉनसून आ सकता है. 17 मई से अंडमान में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक जून से पूर्व ही केरल में मॉनसून आ सकता है. इस वर्ष अंडमान निकोबार में तय समय से छह दिन पहले मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. आम तौर पर अंडमान में 22 मई के आसपास मॉनसून आता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि मॉनसून की बारिश सामान्य होगी.
बताते चलें कि बीते एक सप्ताह से राज्य में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. लगभग हर दिन राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई. कहीं-कहीं ठनका भी गिरा. इन तमाम वजहों से आमजन को भयंकर गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार को भी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले तथा दक्षिण-पश्चिम भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हुई है. बिजली की आंखमिचौली के बीच मौसम के बदले अंदाज ने गर्मी से बचाया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 और 28 मई को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.