13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी की शुरुआत में ही झारखंड के कई जिलों में पारा 40 के पार, मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में चलेगी लू

झारखंड में गर्मी की शुरूआत में ही पारा 40 के पार हो चला है, जबकि कई जिलों में आज से लू चलने की संभावना जतायी गयी है. इसे लेकर सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है

Summer in Jharkhand 2022 रांची: मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. राज्य के दो जिलों पलामू और गोड्डा में मार्च में ही 40 डिग्री अधिकतम तापमान पहुंच गया है, जिसे विशेषज्ञ सामान्य नहीं मान रहे हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले में लू चलने की चेतावनी दी है. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी 21 से 22 डिग्री सेसि के आसपास होगा.

इधर बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी गाइडलाइन जारी कर स्वास्थ्य केंद्रों को पूरी तैयारी करने के लिए कहा है. हिट रेडिएशन एंड सर्विलांस के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में गर्मी से होनेवाली समस्या की समय पर पहचान कर उससे निबटने की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कहा है. 108 एंबुलेंस को हर समय तैनात करने का निर्देश है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके. इसके लिए राज्य के सभी सिविल सर्जनों को इससे संबंधित निर्देश दिये गये हैं.

  • हिट रेडिएशन एंड सर्विलांस से जिलों पर रखी जायेगी नजर

  • रविवार को डालटनगंज व गोड्डा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री, तो रांची का 36 डिग्री रहा

  • न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेसि से ऊपर, अब लगातार चढ़ेगा पारा

सामान्य से पांच डिग्री सेसि ऊपर तापमान

मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेसि ऊपर चला गया है. रविवार को पलामू और गोड्डा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि रहा. यह सामान्य से 5.2 डिग्री सेसि ऊपर रहा. न्यूनतम तापमान भी 22.7 डिग्री सेसि रहा. यह सामान्य से करीब 5.4 डिग्री सेसि ऊपर है. वहीं, रांची में अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेसि और न्यूनतम तमापन 21.0 डिग्री सेसि रहा.

हीट स्ट्रोक का ज्यादा खतरा

हीट स्ट्रोक से शरीर के अंदरुनी अंग प्रभावित होते हैं, जिससे शरीर का तापमान बहुत ज्यादा हो जाता है. शरीर की त्वचा सूख जाती है. इसकी चपेट में आनेवाला व्यक्ति डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाता है. इससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है और सांस कभी तेज, तो कभी धीमा हो जाता है.

बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित कर सकती है लू

मौसम विभाग ने कहा है कि लू का असर बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा पड़ सकता है. धूप में लगातार काम करने से बीमार पड़ सकते हैं. इस कारण ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गयी है. पानी पीने की इच्छा नहीं भी हो, तो थोड़ा-थोड़ा पानी जरूर पीयें. हल्के रंग और हल्का वजन का कपड़ा पहनें.

कोशिश करें कि कॉटन का कपड़ा हो. सिर ढंकने की कोशिश करें. लस्सी, लेमन वाटर, सत्तू, अमझोरा का प्रयोग करें. हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. ज्यादा से ज्यादा पानी और पेय पदार्थ का सेवन करें. ताजा भोजन और फल का उपयोग करें. धूप में निकलते समय पेट को खाली नहीं रखें.

बीते साल 34 डिग्री सेसि से अधिक हुआ था तापमान

मौसम केंद्र के अनुसार, 2021 में रांची का अधिकतम तापमान मार्च में एक बार 34 डिग्री सेसि से अधिक हुआ था. 2020 में पांच बार ऐसा हुआ था. 2017 और 2018 में एक बार भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेसि से अधिक नहीं हुआ था. जमशेदपुर में 2021 में मार्च में छह बार अधिकतम तापमान 37 डिग्री पार हुआ था.

बारिश नहीं होने के कारण तापमान चढ़ गया है. पूर्व के वर्षों में भी ऐसा होता रहा है. बारिश नहीं होने पर आगे कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा.

अभिषेक कुमार, मौसम केंद्र, प्रभारी

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें