Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में ठंड पड़ने लगी है. मौसम केंद्र (Meteorological Center Ranchi) ने कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जायेगी. रांची स्थित मौसम केंद्र ने ताजा मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन-चार दिन के बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा. धीरे-धीरे तापमान तीन से चार डिग्री तक गिर सकता है. इसके साथ ही ठंड भी बढ़ने लगेगी.
केंद्र ने यह भी कहा है कि राज्य में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में किसी बदलाव के आसार नहीं दिख रहे हैं. इस दौरान सुबह में कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद दिन में आसमान साफ हो जायेगा. मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान के 11 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर जाने का अनुमान है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी ठंड या मिलेगी राहत
मौसम केंद्र ने रांची के लिए 22 नवंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें कहा है कि 16 नवंबर को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है. 17 नवंबर को आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है.
इसी तरह 18 और 19 नवंबर को भी आसमान के साफ रहने और मौसम शुष्क रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. कहा है कि इन दो दिनों में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेंल्सियस रह सकता है. 20 नवंबर को भी हालात में बहुत बदलाव के आसार नहीं हैं. इस दिन भी अधिकतम तापमान 26 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है. 21 एवं 22 नवंबर को सुबह में कोहरा या धुंध छाये रहने का अनुमान है. दिन में आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा.
Also Read: Jharkhand Weather Update News: खराब मौसम के कारण Deoghar Airport पर लैंड नहीं कर पायी दिल्ली की Flight
मौसम केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान भी राज्य में मौसम शुष्क ही रहा. उच्चतम तापमान डाल्टेनगंज में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी डाल्टेनगंज का ही रहा. यहां अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा. रांची में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री कम दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
जमशेदपुर, डाल्टेनगंज और चाईबासा में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. बोकारो-थर्मल में का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया है, जबकि डाल्टेनगंज में 3.6 डिग्री, चाईबासा में 2.8 डिग्री और जमशेदपुर में 1.1 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखा गया है.