18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather News Today : मई के माह में दर्ज हुआ सबसे कम गरमी का तापमान तो बारिश में टूटा 61 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें इससे पहले कब थे ऐसे हालात

इस वर्ष 27 मई को एक दिन में 151 मिमी बारिश हुई. इस साल रांची का अधिकतम तापमान (एक मई) 37.8 डिग्री सेसि रहा. ऐसा 22 साल पहले हुआ था. कुछ इसी तरह की स्थिति जमशेदपुर की भी रही. जमशेदपुर में 1949 में एक दिन में सबसे अधिक 160 मिमी बारिश हुई थी. इस साल 31 मई को एक दिन में 170 मिमी से अधिक बारिश हुई. 2017 में पूरे मई में जमशेदपुर में 434 मिमी बारिश हुई थी. इस बार 546 मिमी से अधिक बारिश हो गयी है. वहां भी मई माह में एक दिन भी तापमान 40 डिग्री के पार नहीं गया. अधिकतम तापमान 18 मई को 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा. ऐसा पिछले 22 साल में नहीं हुआ था.

Jharkhand Weather In May 2021, Weather in Jharkhand रांची : इस वर्ष मई का महीना मौसम के मामले में अनोखा रहा. भीषण गर्मी के लिए जाने जानेवाला मई में रांची का तापमान एक दिन भी 40 डिग्री सेसि से पार नहीं गया. मई में तापमान का 22 साल पुराना रिकाॅर्ड भी टूट गया. पूरे माह में हुई अब तक की बारिश का 61 साल पुराना रिकाॅर्ड भी टूट गया. इससे पहले 1959 में पूरे माह में सबसे अधिक 151 मिमी बारिश हुई थी. इस वर्ष मई में 325.5 मिमी बारिश हो गयी. वहीं रांची में 17 मई 1990 को सबसे अधिक 72.2 मिमी बारिश हुई थी.

इस वर्ष 27 मई को एक दिन में 151 मिमी बारिश हुई. इस साल रांची का अधिकतम तापमान (एक मई) 37.8 डिग्री सेसि रहा. ऐसा 22 साल पहले हुआ था. कुछ इसी तरह की स्थिति जमशेदपुर की भी रही. जमशेदपुर में 1949 में एक दिन में सबसे अधिक 160 मिमी बारिश हुई थी. इस साल 31 मई को एक दिन में 170 मिमी से अधिक बारिश हुई. 2017 में पूरे मई में जमशेदपुर में 434 मिमी बारिश हुई थी. इस बार 546 मिमी से अधिक बारिश हो गयी है. वहां भी मई माह में एक दिन भी तापमान 40 डिग्री के पार नहीं गया. अधिकतम तापमान 18 मई को 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा. ऐसा पिछले 22 साल में नहीं हुआ था.

डालटनगंज में 100 साल बाद एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश :

डालटनगंज में 100 साल पुराना रिकाॅर्ड टूट गया. 27 मई 1904 को 24 घंटे में अधिकतम 62.2 मिमी बारिश हुई थी. लेकिन, इस बार 28 मई को 24 घंटे में 62.5 मिमी बारिश हुई है. पूरे माह में सबसे अधिक बारिश का रिकाॅर्ड 1990 का था. उस समय 138 मिमी बारिश हुई थी. इस वर्ष 184 मिमी से अधिक बारिश डालटनगंज में हो गयी. इस साल मई माह का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेसि रहा. ऐसा 22 साल पहले हुआ था. हमेशा अधिकतम तापमान इससे अधिक रहता था.

राजधानी में मई माह में कुल बारिश का 61 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

वर्ष 1959 में 151 मिमी तो इस वर्ष 325.5 मिमी हुई बारिश

जमशेदपुर में भी वर्ष 1949 के बाद एक दिन में सबसे अधिक बारिश हुई इस साल

तापमान को लेकर भी टूटा 22 साल पुराना रिकॉर्ड, जून की शुरुआत से ही होने लगी बारिश

डालटनगंज में 100 साल बाद एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश

पूरे राज्य की मई माह की औसत बारिश

वर्ष बारिश

2013 91.9 मिमी

2014 98.2 मिमी

2015 25.5 मिमी

2016 72.8 मिमी

2017 55.9 मिमी

2018 51.8 मिमी

2019 47.4 मिमी

2020 71.5 मिमी

2021 219.7 मिमी

वैसे तो पूरे झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मॉनसून आता है. एक जून से प्री मॉनसून मौसम की गतिविधि मानी जाती है. इस कारण जून में भी मौसम बदलने लगा है. झारखंड में यह पहले से होता रहा है. दिन में गर्मी होने पर शाम में मौसम बदल जाता है. यही स्थिति रही, तो बहुत गर्मी पड़ने की उम्मीद नहीं है.

अभिषेक आनंद, वरीय वैज्ञानिक, मौसम केंद्र

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें