गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, आईएमडी ने दिया ये अपडेट
मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमोत्तर भाग और उससे सटे इलाके में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. वहीं, कर्नाटक और ओडिशा के साथ-साथ विदर्भ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भी साइक्लोन बना हुआ है. इसके असर से झारखंड में कई जगहों पर कोहरे की स्थति बनी हुई है.
गणतंत्र दिवस पर झारखंड का मौसम कैसा रहेगा, इस पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का अपडेट आ गया है. आईएमडी के रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि अगले दो दिन में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. खासकर दक्षिणी और उससे सटे मध्य झारखंड में. इसके बाद तीन दिन तक तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं. यानी अगले तीन दिनों तक झारखंड में लोगों को शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 25 जनवरी से 28 जनवरी तक राज्य में कोहरा छाया रहेगा. खासकर सुबह में. इसके बाद दिन में आसमान साफ हो जाएगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि झारखंड के दक्षिणी हिस्से यानी चाईबासा, जमशेदपुर, सिमडेगा और सरायकेला एवं इससे सटे कुछ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. इसकी वजह से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है.
पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी में सबसे ज्यादा 3 मिमी हुई वर्षा
मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमोत्तर भाग और उससे सटे इलाके में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. वहीं, कर्नाटक और ओडिशा के साथ-साथ विदर्भ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भी साइक्लोन बना हुआ है. इसके असर से झारखंड में कई जगहों पर कोहरे की स्थति बनी हुई है. झारखंड में सबसे ज्यादा 3 मिलीमीटर वर्षा पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी में हुई. वहीं, सबसे अधिक तापमान पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में रिकॉर्ड किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. तापमान बाबानगरी देवघर का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा.
अधिकतम तापमान में कहीं-कहीं 4 डिग्री तक की गिरावट
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया. तापमान में 2.1 डिग्री से 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक कम रहा. कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 3.1 डिग्री से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान 4.1 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ गया. बावजूद इसके न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री से 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक कम रहा. कुछ जगहों पर यह सामान्य से 1.6 डिग्री से लेकर 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक अधिक भी रहा.
Also Read: शीतलहर की आगोश में झारखंड, 27 जनवरी से बदलेगा मौसम, ठंड से राहत के आसार
कहां-कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि कुमारडुंगी में 3 मिलीमीटर, गोईलकेरा में 0.8 मिलीमीटर, जगन्नाथपुर में 0.5 मिलीमीटर और किरीबुरू में 0.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. एक अक्टूबर 2023 से अब तक की बात करें, तो जमशेदपुर में 1.6 मिलीमीटर, डालटेनगंज में 6.4 मिलीमीटर, बोकारो थर्मल में 11.4 मिलीमीटर और चाईबासा में 22.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है.