Loading election data...

Jharkhand Weather: रांची समेत झारखंड के 3 जिलों में बारिश एवं वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड की राजधानी रांची समेत 3 जिलों में वर्षा एवं वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. किन जिलों में होगी बारिश, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | May 20, 2024 2:57 PM

Jharkhand Weather Forecast: राजधानी रांची समेत झारखंड के 3 जिलों में बारिश एवं वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इन 3 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया है, जबकि 4 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन सभी 7 जिलों के लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है.

Jharkhand Weather: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने सोमवार (20 मई) को बारिश और वज्रपात की अलग-अलग 2 चेतावनी जारी की. मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले एक से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. मेघ गरजेंगे और वज्रपात होने की भी आशंका है.

रांची, खूंटी और गुमला में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि रांची, खूंटी और गुमला जिले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे में मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. वर्षा के साथ वज्रपात भी हो सकता है. गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और पलामू जिले में बारिश एवं वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहा है कि इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है.

किसानों को खेत में न जाने की सलाह

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि वज्रपात की आशंका के बीच लोगों को सावधान और सतर्क रहना होगा. खासकर किसानों को. ग्रामीण इलाकों के किसानों को मौसम वैज्ञानिक ने खराब मौसम में खेतों में न जाने की सलाह दी है. कहा है कि जब तक मौसम ठीक न हो जाए, तब तक खेतों की ओर न जाएं. अगर दूर खेत में चले गए हैं और मौसम खराब हो जाए, तो पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसी पक्के छत के नीचे शरण ले लें.

रांची में 45 मिनट की बारिश से सड़कें हो गईं जलमग्न

मौसम वैज्ञानिक ने यह भी सलाह दी है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें. बता दें कि एक दिन पहले रविवार (19 मई) को राजधानी रांची में 45 मिनट तक जमकर बारिश हुई थी. 45 मिनट की बारिश में राजधानी की सड़कें जलमग्न हो गईं. नाली का काला पानी सड़क पर बहने लगा. हालांकि, जलजमाव की स्थिति बहुत देर तक नहीं रही, लेकिन काले पानी के साथ नाली के कचरे से गलियों में पैदल चलना दूभर हो गया.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: 45 मिनट की बारिश में रांची जलमग्न, सड़कों पर बहने लगा नाली का काला पानी, जानें मानसून कब पहुंचेगा झारखंड

Jharkhand Weather: बदला मौसम, रांची को गर्मी से मिली राहत, झारखंड में 24 तक बारिश के आसार

Next Article

Exit mobile version