Jharkhand Weather: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची समेत छह जिलों में कुछ ही देर में होगी बारिश, वज्रपात की चेतावनी

Jharkhand Weather: रांची समेत छह जिलों में कुछ ही देर में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

By Guru Swarup Mishra | March 17, 2025 3:07 PM

Jharkhand Weather: रांची-झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदल गया है. कुछ ही घंटे में तपती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो रांची समेत छह जिलों में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

वज्रपात की चेतावनी


मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड की राजधानी रांची समेत छह जिलों में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. रांची, बोकारो, देवघर, धनबाद, गुमला, दुमका जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Jharkhand weather: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची समेत छह जिलों में कुछ ही देर में होगी बारिश, वज्रपात की चेतावनी 3

मौसम विभाग की आम लोगों से ये है अपील


आम लोगों से अपील की गयी है कि ऐसे मौसम में घर से बाहर निकलने पर सतर्क रहें और सावधान रहें. पेड़ के नीचे कभी नहीं रुकें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान खेतों में नहीं जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

झारखंड के सभी जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान

मौसम का पूर्वानुमान

आज सुबह से ही बदल गया मौसम का मिजाज

झारखंड में मौसम का मिजाज सुबह से ही बदल गया है. पलामू समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. आकाश में बादल छाए रहे. इससे तपती गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली. चिलचिलाती धूप से लोग परेशान थे. मार्च में ही मई-जून वाली गर्मी पड़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी थी. मौसम के मिजाज में बदलाव से लोगों को राहत मिली है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं? 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Historian Deportation: भारतीय इतिहासकार मणिकर्णिका को ब्रिटेन से निकाले जाने का खतरा, जानें क्यों हुआ ऐसा