Jharkhand Weather: नवरात्रि में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, दुर्गा पूजा पंडाल घूम सकेंगे श्रद्धालु?
Jharkhand Weather: झारखंड में मां दुर्गे की आराधना हो रही है. राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में भक्तिमय माहौल है. इस बीच नवरात्रि में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? आइए जानते हैं कि बारिश से लोगों को राहत मिलेगी या मौसम भक्ति के रंग में भंग डालेगा.
Jharkhand Weather: रांची-नवरात्रि पर चारों पर आस्था का उल्लास है. श्रद्धालु मां दुर्गे की आराधना में लीन हैं. इस बीच लोगों में दुर्गा पूजा में मौसम का मिजाज जानने की उत्सुकता है. आइए जानते हैं कि नवरात्रि में झारखंड में मौसम कैसा रहेगा? मौसम विभाग की मानें, तो पूजा के दौरान राज्य में बारिश के आसार हैं. कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. पांच और छह अक्टूबर को गरज या वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
रांची और आसपास के इलाकों में भी होगी बारिश
रांची और आसपास के इलाकों में भी अभी बारिश के आसार हैं. पांच अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने जारी पूर्वानुमान में बताया है कि इस दौरान आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान
झारखंड में अभी बारिश होगी. हालांकि जोरदार बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 10 अक्टूबर तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है.
अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट
झारखंड में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पांच और छह अक्टूबर को राज्य में कहीं-कहीं पर गरज या वज्रपात हो सकता है. इसे लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की अपील की है.
मौसम विभाग ने आम लोगों से की है ये अपील
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी कर आम लोगों से मौसम खराब रहने पर घर से बाहर रहने की स्थिति में सतर्क रहने को कहा गया है. सुरक्षित स्थान पर ही ठहरने की अपील की गयी है. किसी भी सूरत में पेड़ के नीच नहीं रुकने की सलाह दी गयी है. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में नहीं जाएं. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसके बाद भी अपने खेतों में जाएं.