Loading election data...

Jharkhand Weather: नवरात्रि के रंग में भंग डाल सकती है बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. दुर्गा पूजा (नवरात्रि) के दौरान राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज या वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

By Guru Swarup Mishra | October 3, 2024 6:45 AM
an image

Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में अभी बारिश के आसार हैं. नवरात्रि में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आठ अक्टूबर तक राज्य में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. दुर्गा पूजा में राजधानी रांची में भी बारिश के आसार हैं.

वज्रपात का अलर्ट जारी

दुर्गा पूजा (नवरात्रि) में झारखंड में बारिश की संभावना है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. पांच और छह अक्टूबर को झारखंड में कहीं-कहीं पर गरज या वज्रपात की आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

रांची में बारिश की संभावना

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक रांची और आसपास के इलाकों में आठ अक्टूबर तक आकाश में बादल छाए रहेंगे. गरज अथवा बारिश हो सकती है. नवरात्रि में राजधानी रांची में बारिश के आसार हैं.

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कहीं-कहीं हुई बारिश

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश 15 मिलीमीटर सरायकेला में दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस मौसम केंद्र रांची में रिकॉर्ड किया गया.

Also Read: Rain Alert: दुर्गा पूजा-नवरात्रि में जमकर होगी बारिश, 3 से 8 अक्टूबर तक IMD ने जारी किया अलर्ट, देखें अगले 5 दिनों की वेदर रिपोर्ट

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें पूरा हाल..

Also Read: Rain Alert: दुर्गा पूजा-नवरात्रि में जमकर होगी बारिश, 3 से 8 अक्टूबर तक IMD ने जारी किया अलर्ट, देखें अगले 5 दिनों की वेदर रिपोर्ट

Also Read: Jharkhand weather: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम, गांधी जयंती पर कहां होगी गरज के साथ बारिश?

Also Read: Weather Forecast: दुर्गा पूजा के साथ दीवाली और छठ में भी होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Exit mobile version