Jharkhand Weather: रांची में हुई रिमझिम बारिश, काले बादलों से घिरा रहा आसमान

राजधानी रांची में एक बार मौसम ने करवट ली और अच्छी बारिश देखने को मिली. वहीं इस दौरान काले बादलों के घिर जाने से शाम के चार बजे ही लोगों को रात जैसे फील होने लगा.

By Kunal Kishore | September 10, 2024 5:16 PM
an image

Jharkhand Weather : मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण झारखंड के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी है. वहीं अब विभाग की चेतावनी सही साबित हुई है. आज रांची में अच्छी बारिश हो रही है. शाम के चार बजे से ही काले बादलों ने आसमान पर कब्जा कर लिया था. जिस वजह से शाम चार बजे ही ऐसे लगा रहा था कि अंधेरा हो गया. मौसम विभाग ने झारखंड के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो रांची, कोल्हान, पलामू प्रमंडल और पूरे संताल परगना में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान में रहने की सलाह दी गई है ताकि वह वज्रपात से खुद का बचाव करें. मौसम विभाग ने 13 सितंबर तक राज्य में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

बारिश से मौसम हुआ सुहाना

रांची में बारिश के बाद लोगों को दिनभर की गर्मी से राहत मिली. शाम में हुआ झमाझम बारिश के बाद लोगों को ऑफिस से घर जाने में देरी हुई. वहीं मौसम विभाग के अनुमान के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

Also Read: Jharkhand Weather : रांची में बदला मौसम का मिजाज, काले बादलों से घिरा आसमान, हुई झमाझम बारिश

Exit mobile version