Jharkhand Weather: लगातार बारिश से रांची की सड़कें जलमग्न, रातू रोड कब्रिस्तान के पास पलटा ई-रिक्शा, देखें वीडियो

रातू रोड रांची के कब्रिस्तान के पास शनिवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण भारी जल जमाव हो गया है. इस वजह से इस इलाके से गुजर रहे एक ई-रिक्शा पलट गया.

By Sameer Oraon | September 17, 2024 2:01 PM
an image

Jharkhand Weather, रांची : रांची में लगातार हो रही बारिश की वजह से राजधानी की सड़कें जलमग्न हो गयी है. स्थिति यह है कि जल भराव की वजह से लोग घर में दुबके रहने को मजबूर हो गये हैं. सभी इलाकों की लगभग यही स्थिति है. सबसे खतरनाक स्थिति तो रातू रोड में हो गयी है. जहां सड़क, नाली सब एक समान हो गये हैं. राहगीरों को यह पता ही नहीं चल रहा है कि मार्ग में किस जगह पर गढ्ढा है. बारिश के मौसम में यहां पर हादसे का खतरा लगातार बना रहता है. मंगलवार को इस वजह से एक एक ई-रिक्शा पलटा.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-17-at-12.48.35.mp4

रातू रोड कब्रिस्तान के पास एक ई-रिक्शा पलटा

दरअसल रातू रोड रांची के कब्रिस्तान के पास शनिवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण भारी जल जमाव हो गया है. इस वजह से इस इलाके से गुजर रहे एक ई-रिक्शा पलट गया. गनीमत रही कि उस ई-रिक्शे में कोई यात्री सवार नहीं था. जबकि चालक को हल्की चोट आयी है. घटना के बाद आसपास के लोग उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े. उसके पीछे पीछे चल रहे वाहनों के पहिये थोड़ी देर के लिए थम गये. जबकि इसी जगह पर एक कार चालक फंस गया. जहां से उसे निकालने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. थोड़ी देर के लिए सड़कें जाम हो गयी.

Also Read: Jharkhand Weather Alert: अभी नहीं थमेगा झारखंड में तेज हवाओं और बारिश का दौर, ऑरेंज अलर्ट जारी

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-17-at-12.48.35-1.mp4

रातू रोड कब्रिस्तान के पास पानी भरने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल

लगातार हो रही बारिश के कारण हुए जलजमाव से रातू रोड कब्रिस्तान पार करना मुश्किल हो गया है. कब्रिस्तान के पास बीच सड़क पर जल-जमाव होने से अक्सर वाहन फंस जाते हैं. सोमवार को वहां पूरे दिन जाम की स्थिति थी. एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रगति पर होने की वजह से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. गड्ढों में पानी भरने के कारण पैदल चलना भी कठिन हो गया है. सड़क की जर्जर स्थिति के कारण लगातार हादसे भी हो रहे हैं.

बड़ा तालाब के समीप भी यही स्थिति:

बड़ा तालाब के समीप भी सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया है. जाम नाली के कारण सड़क पर यहां काला पानी जम गया है. सोमवार को तो लगातार हो रही बारिश से सेवा सदन के समीप स्थित नाली का पानी कई दुकानों व घरों में प्रवेश कर गया था. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने इसे निकाला.

Also Read: Jharkhand Weather: बारिश से धनबाद के इन 2 डैमों का जलस्तर बढ़ा, खतरे के निशान से केवल इतना फीट कम

Exit mobile version