Table of Contents
Jharkhand Weather: बादल गरजा, बिजली कड़की. आसमान से ऐसे ठनका गिरा कि पूरी रांची सहमकर रह गई. साथ ही झमाझम बारिश भी हुई. बारिश की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन में रात जैसा माहौल हो गया. जी हां, बुधवार (28 अगस्त) को दोपहर में कुछ ऐसा ही माहौल था.
मौसम ने जारी किये थे 3-3 येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने इससे पहले ही झारखंड के लिए एक घंटे में 3-3 येलो अलर्ट जारी किए. राज्य के 9 जिलों में वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया. इसके कुछ ही देर बाद राजधानी रांची में झमाझम बारिश शुरू हो गई. आसमान में बिजली कड़कने लगी.
आईएमडी ने 12:43 बजे जारी किया पहला अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने पहला येलो अलर्ट 12:43 बजे जारी किया. इसके बाद दूसरा अलर्ट इसके 18 मिनट बाद यानी 1:01 बजे जारी किया. 56 मिनट के बाद यानी 1:57 बजे एक और येलो अलर्ट जारी हुआ.
रांची समेत 3 जिलों में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी
पहले अलर्ट में मौसम विभाग ने झारखंड की राजधानी रांची समेत 3 जिलों में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा की प्रबल संभावना जताई. कहा कि रांची, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में अगले एक से तीन घंटे में वर्षा और वज्रपात हो सकती है.
रामगढ़ और सिमडेगा में आसमानी बिजली गिरने की आशंका
इसके बाद 1:01 बजे आए दूसरे येलो अलर्ट में कहा गया कि रामगढ़ और सिमडेगा जिले में वर्षा होने की संभावना है. आसमानी बिजली भी गिरने की आशंका है. तीसरा अलर्ट 1:57 बजे आया, जिसमें चतरा, गढ़वा, हजारीबाग और लोहरदगा जिले में कुछ जगहों पर हल्के दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई.
इन 9 जिलों के लिए जारी हुआ है वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा कि इन 9 जिलों (रांची, खूंटी,पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़, सिमडेगा, चतरा, गढ़वा, हजारीबाग और लोहरदगा) में गरज के साथ बारिश होगी. इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें. निकल गए हैं, तो सुरक्षित जगह पर चले जाएं. पक्के मकान में रहें. पेड़ और बिजली के पोल से दूर रहें.
Also Read
Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम विभाग ने फिर जारी किया येलो अलर्ट, जानें IMD ने क्या कहा
Jharkhand Weather Today: खूंटी में 54.5 मिमी वर्षा, जानें झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम
Jharkhand Weather: झारखंड में अगले 3 दिनों तक रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश, रांची में हुई इतनी वर्षा