26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HEAT WAVE: झारखंड के इन 3 जिलों में भीषण गर्मी का ऑरेंज अलर्ट, पलामू में लू लगने से ट्रैकमैन की मौत

HEAT WAVE Alert|झारखंड में लोग भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं. मौसम विभाग ने पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा में सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.

HEAT WAVE Alert|झारखंड के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. खासकर पलामू प्रमंडल में. पलामू और गढ़वा में इस दशक की सबसे भीषण गर्मी पड़ी है. तापमान 47 डिग्री के पार चला गया है. वर्ष 1978 के बाद यह दूसरा मौका है, जब पलामू का तापमान 47 डिग्री के पार हुआ है. इस बीच हुसैनाबाद के कजरात नावाडीह स्टेशन पर कार्यरत एक ट्रैकमैन की लू लगने से मौत हो गई है.

HEAT WAVE: राजस्थान के मुकेश मीणा की पलामू में लू लगने से मौत

पूर्व मध्य रेलवे के कजरात नावाडीह स्टेशन पर कार्यरत ट्रैकमैन मुकेश मीना (32) की मंगलवार (28 मई) को लू लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मुकेश कजरात नवाडीह नबीनगर रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गयी. लोगों ने उसे तत्काल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मृतक के परिजन को दे दी गयी है. मृतक मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिला का रहने वाला है.

भीषण गर्मी की चपेट में झारखंड का उत्तरी हिस्सा

बता दें कि झारखंड का उत्तरी हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में है. पलामू और गढ़वा राजस्थान के जयपुर और जोधपुर से भी ज्यादा गर्म हो गये हैं. मंगलवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 44 तथा जोधपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. इससे अधिक गर्मी गढ़वा और पलामू में पड़ रही है. मंगलवार को गढ़वा का अधिकतम तापमान 47.2 तथा पलामू का 47.5 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है.

एक दिन में 6 डिग्री बढ़ गया रांची का अधिकतम तापमान

सोमवार की तुलना में राजधानी रांची का अधिकतम तापमान भी छह डिग्री सेल्सियस के करीब बढ़ गया. कई दिनों बाद रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक रहा. अगले कुछ दिनों तक रांची में इसी प्रकार तापमान रहेगा.
पलामू प्रमंडल मे अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी : गर्मी की स्थिति को देखते हुए मौसम केंद्र ने पलामू प्रमंडल के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कहा है कि गढ़वा, डालटनगंज, लातेहार के अलावा चतरा में अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी. एक जून से पुरवइया हवा चलने की उम्मीद है. उसके बाद ही राहत मिल सकती है.

मौसम केंद्र ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने का किया आग्रह

मौसम केंद्र ने इस जिलों के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया है. कहा है कि जरूरत नहीं हो तो दिन के 11 बजे से चार बजे तक घरों से नहीं निकले. अगर जरूरी हो तो घर से निकलते समय गर्मी से बचने का पूरा उपाय कर लें. खाली पेट नहीं रहें.

संताल परगना के कुछ इलाकों में हुई बारिश

मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संताल परगना के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश 6.5 मिलीमीटर बारिश पाकुड़ में हुई. 29 मई से झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा. एक जून से संताल परगना, कोल्हान और राजधानी के आसपास कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.

पलामू, लातेहार, गढ़वा, चतरा में गंभीर HEAT WAVE की चेतावनी

पलामू प्रमंडल में गंभीर हीट वेव चलने की संभावना है. 29 को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा में गंभीर हीट वेव की चेतावनी है. 30 मई को भी ऐसी ही स्थिति रहेगी. इस दिन राजधानी और आसपास में भी हीट वेव चल सकती है. 31 मई के बाद पारा गिर सकता है. इसके बाद पुरवइया हवा चल सकती है. 31 मई और एक जून को संताल परगनावाले हिस्से में गर्जन और वज्रपात हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है.

डालटनगंज का अधिकतम तापमान 1978 में 47 के पार गया था

इससे पहले छह मई 1978 को डालटनगंज का अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया था. यह अब तक का सबसे अधिकतम तापमान है. वहीं, मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेसि पहुंच गया है.

आपके जिले का कितना रहा अधिकतम तापमान

रांची में 40.2 डिग्री सेंटीग्रेड
जमशेदपुर में 37.6 डिग्री सेंटीग्रेड
डालटनगंज में 47.5 डिग्री सेंटीग्रेड
बोकारो में 40.3 डिग्री सेंटीग्रेड
चतरा में 43.7 डिग्री सेंटीग्रेड
देवघर में 40.8 डिग्री सेंटीग्रेड
धनबाद में 36.2 डिग्री सेंटीग्रेड
गढ़वा में 47.2 डिग्री सेंटीग्रेड
गिरिडीह में 40.4 डिग्री सेंटीग्रेड
गोड्डा में 37.2 डिग्री सेंटीग्रेड
गुमला में 43.3 डिग्री सेंटीग्रेड
हजारीबाग में 42.9 डिग्री सेंटीग्रेड
जामताड़ा में 37.3 डिग्री सेंटीग्रेड
खूंटी में 40.1 डिग्री सेंटीग्रेड
लातेहार में 42.7 डिग्री सेंटीग्रेड
लोहरदगा में 43.7 डिग्री सेंटीग्रेड
पाकुड़ में 36.5 डिग्री सेंटीग्रेड
रामगढ़ में 43 डिग्री सेंटीग्रेड
सरायकेला में 42.2 डिग्री सेंटीग्रेड
साहेबगंज में 36.1 डिग्री सेंटीग्रेड
सिमडेगा में 38.8 डिग्री सेंटीग्रेड
प सिंहभूम में 43.3 डिग्री सेंटीग्रेड

इसे भी पढ़ें

आने वाले 4 दिनों तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, कहां होगी बारिश, कितना बढ़ेगा तापमान, पढ़ें IMD अपडेट

Jharkhand Weather: 2 दिन की राहत और फिर HEAT WAVE की आफत, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Jharkhand Weather Forecast : रांची का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक, दक्षिणी हिस्सों में कल बदलेगा मौसम

Jharkhand Weather: झारखंड का तापमान फिर 39 डिग्री के पार, इन जिलों में 2 दिन होगी बारिश, फिर 4-5 डिग्री तक गिरेगा पारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें