Jharkhand Weather Alert: अभी नहीं थमेगा झारखंड में तेज हवाओं और बारिश का दौर, ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम केंद्र के मुताबिक 16 सितंबर को करीब सभी स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं कुछ इलाकों पर छिटपुट बारिश हो सकती है.
Jharkhand Weather Alert : राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में सोमवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. वहीं झारखंड के कई हिस्सों में रविवार रात से ही भारी बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण पूरे राज्य में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने पलामू प्रमंडल में ऑरेंज अलर्ट जारी कर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है.
21 सितंबर तक आसमान में छाए रहेंगे बादल
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बारिश के कारण राज्य में जान-माल का नुकसान भी हुआ. पलामू में एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं लातेहार में पानी के बहाव में एक व्यक्ति बह गया.
रात से ही रुक-रुककर होती रही बारिश
राजधानी रांची में रात से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही जिससे नीचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले 24 घंटे में इसका असर कम होगा तब तक यह छत्तीसगढ़ की ओर चला जाएगा. वहीं कई नदियों का जलस्तर उफान पर है और लोगों के नदियों के करीब न जाने की चेतावनी दी गई है.
विश्वकर्मा पूजा के दिन भी होगी बारिश
लोगों को कल विश्वकर्मा पूजा के दिन भी बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर गढ़वा, पलामू, लातेहार में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, चतरा में भी येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रांची ऐसे तो कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन इससे सटे जिलों का असर यहां भी देखने को मिलेगा. इन्हीं कारणों से लोगों को घर में रहने की सलाह दी है और किसानों को खेत में नहीं जाने हिदायत दी है.
Also Read: Jharkhand Weather: भारी बारिश से तीन की मौत, आज पलामू प्रमंडल में Heavy Rain का ऑरेंज अलर्ट
Landslide in Dumka: झारखंड में भारी बारिश से मसानजोर पहाड़ पर भू-स्खलन, 2 दुकानें जमींदोज
VIDEO: डीप डिप्रेशन से पूरे झारखंड में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, जानें कब सामान्य होगा मौसम