11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: झारखंड में आज फिर गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठिठुरन, जानें अगले 4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather: झारखंड में गुरूवार को न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. वहीं, सुबह सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है.

रांची : झारखंड का पारा दिन-प्रतिदिन गिरता ही जा रहा था. जिससे ठंड बढ़ गयी है. ऊपर से ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दिया है. स्थिति ये है कि राज्य का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो 12 दिसंबर को 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी. इस कारण कड़ाके की ठंड लगेगी.

मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक कल के बाद अगले 4 दिन तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, गुरुवार को सुबह में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है. इसके बाद में आसमान साफ हो जाएगा. दोपहर में हल्की धूप खिली रहेगी. शाम के समय हवा चलने की संभावना है.

Also Read: Deoghar news : चोरी की टोटो के साथ एक युवक धराया, टोटो मालिक ने किया पुलिस के हवाले

सबसे कम न्यूनतम तापमान गढ़वा में

वहीं, अगर हम बीते 24 घंटे की बात करें तो झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान गढ़वा में दर्ज किया गया, जहां का तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस था. जबकि रांची का उच्चतम तापमान 22.4 डिग्री था, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है.

सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने की मांग

ठंड बढ़ने के साथ ही लोग सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने की मांग करने लगे हैं. रांची डीसी ने तो इसे लेकर निर्देश दे दिया है. वहीं, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से निर्धन व असहाय के बीच गर्म कपड़े बांटे जाने किये जाने की कवायद भी शुरू हो गयी है. गौरतलब है कि ठंड से बचाव को लेकर सामाजिक संगठन के साथ-साथ राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति, रेड क्रॉस सोसाइटी व नगर परिषद द्वारा हर वर्ष गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जाता है. जिससे गरीबों की रात ठीक से कटती है.

Also Read: SKMU विश्वविद्यालय में तालाबंदी को देखते हुए कुलपति ने दिया ये निर्देश, इन छात्रों के लिए की गयी विशेष व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें