Jharkhand Weather: झारखंड के इन 5 जिलों में अगले 1 से 3 घंटे में गरज के साथ बारिश की चेतावनी
Jharkhand Weather Warning: मौसम विभाग ने रांची समेत झारखंड के 5 जिलों में गरज के साथ वर्षा एवं वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. किसानों को सावधान रहने को कहा है.
Table of Contents
Jharkhand Weather Warning: झारखंड के 5 जिलों में अगले 1 से 3 घंटे में गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
रांची, हजारीबाग, गोड्डा, लोहरदगा और गढ़वा में वर्षा की चेतावनी
रांची के मौसम केंद्र के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने कहा है कि राजधानी रांची समेत 5 जिलों में गरज के साथ वर्षा एवं वज्रपात होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि गढ़वा, लोहरदगा, रांची, गोड्डा और हजारीबाग में अगले 1 से 3 घंटे के भीतर मौसम बदलने वाला है. इन 5 जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक बोले- बारिश के दौरान खेत में न जाएं किसान
इसलिए इन जिलों के लोग सावधान और सतर्क रहें. खराब मौसम के दौरान पेड़ और बिजली के पोल से दूरी बनाए रखें. पक्के छत के नीचे शरण ले लें. मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. कोशिश करें कि जरूरी न हो, तो घर से बाहर न निकलें. बारिश के दौरान किसानों को भी खेत में नहीं जाने की सलाह रांची के मौसम वैज्ञानिकों ने दी है.
झारखंड के इन जिलों में हुई वर्षा, सबसे ज्यादा बारिश नेतरहाट में
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान नेतरहाट में सबसे अधिक 73 मिलीमीटर वर्षा हुई. लातेहार, तिलैया, कोनेर, डुमरी, भरनो, चाईबासा, तोपचांची, बिरनी, परसाबाद, रांची, बोकारो थर्मल, नामकुम, कांके, पुटकी, गोविंदपुर, लेस्लीगंज, तोरपा, तेनुघाट, रायडीह, बरकीसुरिया, कुरडेग, पाकुड़िया और मैथन में बारिश हुई. झारखंड में मानसून के सीजन में अब तक 161.9 मिलीमीटर वर्षा हुई है. यह सामान्य से 49 फीसदी कम है.
Also Read
Jharkhand Weather: झारखंड में अगले 3 दिनों तक रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश, रांची में हुई इतनी वर्षा