10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में शीतलहर का असर : स्कूलों के समय बदले, 20 विमान रद्द, राजधानी एक्सप्रेस 29 घंटे लेट

झारखंड में शीतलहर और कोहरे की वजह से स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. सरकार की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि पांचवीं तक की कक्षाएं 10 बजे से दो बजे तक चलेंगी. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

शीतलहर और घने कोहरे की वजह से झारखंड के स्कूलों का समय बदल दिया गया है. विमानों और ट्रेनों के परिचालन पर भी इसका असर देखा जा रहा है. 20 विमान रद्द कर दिए गए. घने कोहरे की वजह से दृश्यता 500 मीटर से भी कम रह गई, जिसकी वजह से विमानों को रद्द करना पड़ा. एक विमान हैदराबाद से रांची आया, लेकिन वह उतर नहीं पाया. रांची एयरपोर्ट के ऊपर पांच चक्कर लगाने के बाद आखिरकार विमान को वापस हैदराबाद लौटना पड़ा. वहीं, ट्रेनें चार से 15 घंटे तक विलंब से चल रहीं हैं.

शीतलहर की वजह से झारखंड के स्कूलों का समय बदला

झारखंड के सभी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से इसकी चिट्ठी गुरुवार को जारी की गई. इसके मुताबिक, झारखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी प्राइवेट स्कूलों का समय बदल गया है. 19 जनवरी से 25 जनवरी तक केजी से पांचवीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चलेंगी. छठी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से 3 बजे तक चलेंगी. मध्याह्न भोजन पहले की तरह बच्चों को मिलती रहेगी.

Also Read: Flights Cancelled|खराब मौसम की वजह से रांची के 20 विमान रद्द, 5 चक्कर काटने के बाद एक फ्लाइट हैदराबाद लौटी
नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी 29 घंटे से भी ज्यादा लेट

रांची आने वाली इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 4:30 घंटे लेट से आई, जबकि जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 4:00 घंटे, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 6:00 घंटे, दिल्ली-रांची गरीब रथ 15:30 घंटे विलंब से रांची पहुंचीं. वहीं, नई-दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, जिसे री-शेड्यूल किया गया था, वह 29 घंटे से भी ज्यादा विलंब से चल रही है.

Also Read: खराब मौसम का असर : रांची एयरपोर्ट से देर रात तक उड़ान भरते रहे विमान
राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों लेट

इधर, कोडरमा जिले में कोहरे का सीधा असर रेल परिचालन पर पड़ा है. कोलकाता-नई दिल्ली रेल लाइन पर कई ट्रेनें घंटों लेट चल रहीं हैं. कुछ ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है. 17 जनवरी का भुवनेश्वर राजधानी डाउन (ट्रेन नंबर 22824) 18 जनवरी को 29 घंटे की देरी से दोपहर 1 बजे कोडरमा जंक्शन पहुंची, जबकि 18 जनवरी को इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया. 17 जनवरी को पहुंचने वाली नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 21 घंटे देर से कोडरमा पहुंची. 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 5:50 घंटे, 12312 कालका-हावड़ा मेल तीन घंटे, 12308 जोधपुर-हावड़ा 4:30 घंटे, 13010 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस नौ घंटे, 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 6:30 घंटे देर से कोडरमा पहुंची. दूसरी ओर 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस अप में रद्द रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें