Loading election data...

Weather Today: झारखंड में रात को भी सताएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया HEAT WAVE का अलर्ट

Jharkhand Weather Today: झारखंड में लोगों को मौसम की मार अभी और झेलनी पड़ेगी. दिन के अलावा रात में भी HEAT WAVE का सामना करना होगा. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.

By Mithilesh Jha | April 5, 2024 5:23 PM
an image

Jharkhand Weather Today: झारखंड के कई इलाकों में लू (HEAT WAVE) चल रही है. दिन के साथ-साथ रात में भी हीट वेव का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. झारखंड में आज के मौसम की बात करें, तो भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में शनिवार (6 अप्रैल) को दिन तो गर्म रहेगी ही, कुछ जगहों पर रातें भी गर्म रहेंगीं.

झारखंड के दक्षिण-पूर्वी भागों में मौसम गर्म रहने का अनुमान

अभिषेक आनंद ने कहा कि झारखंड के मौसम की बात करें, तो दक्षिण-पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर रात में भी मौसम गर्म रहने का अनुमान है. यानी दिन के साथ-साथ लोगों को रात में भी गर्मी झेलनी पड़ेगी. ऐसी स्थिति खासकर कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम के साथ-साथ खूंटी, सिमडेगा और गुमला में भी देखी जा सकती है.

रात में लोगों को झेलना होगा HEAT WAVE : मौसम विभाग

मौसम विभाग ने झारखंड में 9 अप्रैल तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 6 अप्रैल को दिन और रात में लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा. हालांकि, 7 अप्रैल से थोड़ी राहत मिलेगी. रविवार (7 अप्रैल) को कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाओं का झोंका चलेगा. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर तक होगी. वर्षा और तेज हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

9 अप्रैल को गर्मी से झारखंड के लोगों को मिलेगी थोड़ी राहत

इसके अगले 2 दिन यानी सोमवार (8 अप्रैल) और मंगलवार (9 अप्रैल) को भी ऐसी ही स्थिति रहेगी. यानी इस दिन लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि लगातार दूसरे दिन बादल गरजेंगे. तेज हवाएं चलेंगी और कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग के प्रमुख अभिषेक आनंद ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 7 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच होने वाली बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से फौरी राहत मिलेगी.

Also Read : Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के इन 11 जिलों में इस दिन चलेगी लू, जानें कब मिलेगी HEAT WAVE से राहत

Weather Today : 6 अप्रैल को उत्तरी भागों में बारिश की संभावना

उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल से मौसम शुष्क हो जाएगा, जिसके बाद धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने लगेगी. उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक झारखंड में अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. हालांकि, 6 अप्रैल को झारखंड के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

इन जिलों में 7 अप्रैल को HEAT WAVE

  • पूर्वी सिंहभूम
  • पश्चिमी सिंहभूम
  • सरायकेला खरसावां
  • धनबाद
  • बोकारो
  • जामताड़ा
  • देवघर
  • दुमका
  • पाकुड़
  • साहिबगंज
  • गोड्डा

Also Read : Jharkhand Weather: पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा झारखंड का मौसम, दो दिन इन जिलों में बारिश के आसार

झारखंड के इन जिलों में 9 अप्रैल को बारिश संभव

  • सरायकेला-खरसावां
  • पूर्वी सिंहभूम
  • पश्चिमी सिंहभूम
  • खूंटी
  • रामगढ़
Exit mobile version