Jharkhand Weather: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, 28 दिसंबर को इन इलाकों में बारिश की संभावना
Jharkhand Weather: झारखंड में आज न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी से बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम शुष्क रहेगा. सुबह में कोहरा छाया रहेगा.
Jharkhand Weather, रांची : झारखंड में तापमान का उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि लोगों को ठंड से राहत नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी सी बढ़ोतरी होने की संभावना है. सुबह के समय में कोहरा छाया रहेगा. लेकिन दिन चढ़ते ही मौसम साफ हो जाएगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
29 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट नहीं
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 29 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ी गरावट का अनुमान नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. यह सामान्य से करीब तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर है. इसी तरह न्यूनतम तापमान भी सामान्य से करीब 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड के मौसम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
28 दिसंबर को मौसम में होगा बदलाव
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 28 दिसंबर को झारखंड में आंशिक तौर पर बादल छाये रहेंगे. उत्तर पश्चिमी और और निकटवर्ती उत्तरी भागों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, राजधानी के मौसम की बात करें इस दिन रांची में बादल छाये रहेंगे. सुबह और शाम में कोहरा रह सकता है. बीते 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहा. जबकि कहीं कहीं हल्के दर्जे का कोहरा भी दर्ज किया गया. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस पलामू में जबकि न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस देवघर में दर्ज किया गया.
Also Read: Weather Report: क्रिसमस से पहले भीषण ठंड, कोहरा और बारिश का अलर्ट, शीतलहर से बढ़ेगी परेशानी