Jharkhand Weather : झारखंड में पिछले 24 घंटो में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग की माने तो आज भी राज्य के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान आसमान में बादल में छाए रहेंगे.
आसमान में छाएं रहेंगे बादल
मौसम केंद्र के मुताबिक आज भी आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. दिन में कड़ी धूप रहेगी. दिन में राजधानी का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेसि के करीब जाने की उम्मीद है. वहीं चार अक्तूबर से राजधानी के कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. इसका असर छह अक्तूबर तक रह सकता है.
देवघर में हुई सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटो में संताल परगना में अच्छी बारिश हुई है. देवघर में के सिकाटिया में सबसे अधिक 9.2 मिमी बारिश हुई है. वहीं बोरियो में 5.2 मिमी, रायडीह में 5.2 मिमी, नवाडीह में 5 मिमी, पत्थरगामा में 4.2 मिमी बारिश हुई.
सरायकेला में सबसे अधिक तापमान है
मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य में सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 37.6 c रहा. वहीं गोड्डा में भी 37.6, देवघर 35.6, 35.8, 34.8,34.8, 31.6 c रही.