लाइव अपडेट
गुमला जिला के बिशुनपर में मुंदार नदी में बह गये दो भाई
गुमला जिला के बिशुनपुर के मुंदार नदी में दो भाई गये. ग्रामीणों ने किसी तरह से एक को बचा लिया. दूसरा अब भी लापता है. दोनों भाई मंजीरा गांव से मुंदार पैदल लौट रहे थे. अचानक नदी में बाढ़ आ गयी और दोनों भाई बह गये. घंटों नदी के बीच में एक पत्थर पर दोनों भाई फंसे रहे. नदी का जलस्तर और बढ़ा, तो दोनों बह गये. एक भाई को ग्रामीणों ने बचा लिया.
धनबाद और जमताड़ा में अगले तीन घंटे में वज्रपात के साथ वर्षा की चेतावनी
मौसम केंद्र रांची ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि अगले एक से तीन घंटे के दौरान धनबाद और जामताड़ा जिला के कुछ भागों में एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात भी होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
तेनुघाट डैम के 3 रेडियल गेट 2-2 मीटर पर खोले गये
बोकारो जिला में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से शनिवार को तेनुघाट बांध के 3 रेडियल गेट खोले गये. कुल 10 गेट में खोले गये तीन रेडियल गेट को फिलहाल 2-2 मीटर पर खोला गया है. उक्त तीनों रेडियल गेट से 18 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है. आवश्यकता पड़ने पर तीनों रेडियल गेट को 3-3 मीटर पर खोला जा सकता है.
हुंडरू का पानी बढ़ा
रांची से सटे सिकिदिरी में लगातार बारिश से हुंडरू फॉल का पानी बढ़ा.
सिल्ली-बुंडू मार्ग पर विशाल पेड़ गिरा
सिल्ली-बुंडू मार्ग पर विशाल पेड़ गिर जाने की वजह से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से एक सरकारी स्कूल की चहारदीवारी गिर गयी. एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.
डोरंडा ब्रिज पर चढ़ा पानी
रांची में सुबह से हो रही भारी बारिश के बाद डोरंडा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है.
रांची में एयरपोर्ट के पास खेत में गिरा ट्रांसफॉर्मर, जमीन को छू रहा 11000 वोल्ट का तार
रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास स्थित हेथू बस्ती वार्ड नंबर 50 शिवाजी नगर रोड में मोहन साहू के घर के पास ट्रांसफार्मर खेत में गिर गया है. 11000 वोल्ट तार जमीन को छू रहा है. इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
सिमडेगा में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
सिमडेगा में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. शुक्रवार देर रात से ही बारिश शुरू हुई. शनिवार अहले सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी-नाले उफान पर हैं. खेत लबालब हैं. खराब मौसम की वजह से लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं.
गुमला के भरनो में मूसलाधार बारिश, सड़कें जलमग्न, घर पर गिरा पेड़
गुमला जिला के भरनो प्रखंड में लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. आवागमन में राहगीरों को परेशानी हो रही है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके पड़े हैं. लगातार बारिश से प्रखंड के रायकेरा गांव निवासी मंगरू उरांव के घर के ऊपर सुबह 8 बजे एक करंज का पेड़ टूटकर गिर गया. खपरैल वाला घर क्षतिग्रस्त हो गया. छप्पर टूटने से बारिश का पानी घर में गिर रहा है. मंगरु उरांव ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर ग्यारह हजार वोल्ट के खंभे के ऊपर गिरा पेड़
टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर 11 हजार वोल्ट के खंभे पर एक पेड़ गिर गया. जमशेदपुर में कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है. कई पेड़ की शाखाएं ओवरहेड लाइन पर गिर गयी हैं. कुछ 33 केवी और 11 केवी लाइनों में इंसुलेटर भी पंक्चर हो गये हैं. बिजली विभाग की टीम बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए काम कर रही है. लगातार बारिश के कारण बिजली की सप्लाई बहाल करने में देर हो रही है.
घाटशिला में तेज हवा के साथ हुई बारिश से 15 घंटे से बिजली गुल
पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला अनुमंडल मुख्यालय में रात भर बिजली गुल रही. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के पदाधिकारी का कहना है कि रात में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. मौसम की खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही. रात में तार टूटने और पोल गिरने की संभावना थी. इसलिए बिजली काट दी गयी थी. सहायक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा ने कहा कि मौसम थोड़ा और ठीक हो जाता है, तो विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
रांची की दो मुख्य सड़क पर यातायात बाधित
रांची में लगातार हो रही बारिश और तेज हवा की वजह से दो मुख्य सड़क ब्लॉक हो गयी है. मेन रोड शहीद चौक के पास, रांची विश्वविद्यालय कैंपस से पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया है. बरियातु रोड में सुविधा सुपर मार्ट के पास भी सड़क ब्लॉक हो गयी है. यातायात बाधित होने से लोग परेशान हैं.
पांच विमान रद्द, दो को किया गया डायवर्ट
रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले 5 विमानों को खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया है. दो विमानों को डायवर्ट किया गया है.
12 घंटे तक चलेंगी तेज हवाएं
रांची और उससे सटे जिलों में अगले 12 घंटे तक तेज हवाएं (40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्ताप रे) चलेंगी. इसकी रफ्तार 60 किलोमीटर तक हो सकती है.
डोरंडा में हॉस्पिटल मोड़ पर कार पर गिरा विशाल पेड़
डोरंडा में हॉस्पिटल मोड़ पर एक विशाल पेड़ कार पर गिर गया. कार सवार बाल-बाल बचा. रह-रहकर सड़क जाम हो जा रही है. पोकलेन की मदद से पेड़ को हटाने का काम चल रहा है.
रांची में बिजली गुल
रांची में भारी बारिश की वजह से राजधानी और आसपास के इलाकों की बिजली गुल है. कांके के अरसंडे में 18 घंटे से बिजली नहीं है. इटकी रोड, आईटीआई, बजरा इलाके में भी कल रात से ही बिजली नहीं है. पिस्का मोड़, लक्ष्मी नगर, शाहदेव नगर, विकास नगर, बैंक कॉलोनी, पंडरा, पंचशील नगर समेत बड़े इलाके में रात से ही बिजली नहीं है. टाटीसिल्वे, लालगंज, खटंगा इलाके में भी रात 12:30 बजे से बिजली ठप है.
Jharkhand Weather Today LIVE: पश्चिम बंगाल के तटवर्ती और उससे सटे उत्तरी ओड़िशा में डीप डिप्रेशन की वजह से राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में भारी बारिश हो रही है. 20 अगस्त को सुबह की सभी विमान सेवाओं को रद्द कर दिया गया. रेल सेवा पर भी असर पड़ा है. मौसम से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें हमारे साथ...