Loading election data...

Jharkhand Weather Today: झारखंड पर मानसून मेहरबान, रांची समेत इन जिलों में बारिश, जानें कहां-कितनी वर्षा

Jharkhand Weather Today: मौसम विभाग ने चतरा, हजारीबाग, लातेहार, गढ़वा, देवघर, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, पाकुड़, बोकारो, साहिबगंज, गोड्डा, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम में वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया. कहा कि इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 4:19 PM

Jharkhand Weather Today: झारखंड की राजधानी रांची समेत प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को वर्षा हुई. रांची में दो बजे के बाद तेज बारिश (Ranchi Rain) शुरू हो गयी. कोकर, लालपुर, कटहल मोड़, बजरा, रातू रोड, कचहरी समेत कई जगहों पर वर्षा होने की वजह से लोगों को परेशानी हुई.

इन जिलों में वर्षा, तेज हवा की चेतावनी

मौसम विभाग (Meteorological Center) ने चतरा, हजारीबाग, लातेहार, गढ़वा, देवघर, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, पाकुड़, बोकारो, साहिबगंज, गोड्डा, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम में वर्षा का पूर्वानुमान (Jharkhand Weather Forecast) जारी किया. कहा कि इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान 40 किलोमीटर तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

Also Read: Jharkhand Weather Alert: 28 अगस्त को झारखंड में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने सोमवार को चेतावनी जारी कर कहा कि राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. सोमवार को कहीं-कहीं भारी वर्षा की भी चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. कहा गया है कि इस दौरान मेघ गरजेंगे और कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.

रांची में 2 सितंबर तक छाये रहेंगे बादल, होगी वर्षा

राजधानी रांची में 29 अगस्त से 2 सितंबर तक बादल छाये रहेंगे. 29 अगस्त को मध्यम दर्जे की वर्षा हुई, जबकि 30 अगस्त से 2 सितंबर तक दिन में एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 3 और 4 सितंबर के लिए भी ऐसी ही भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: मौसम का मिजाज बदला, रांची-खूंटी में वज्रपात के साथ होगी बारिश, IMD की चेतावनी

राज्य में सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा

मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हुई. कहा कि धनबाद के पपुनकी में सबसे ज्यादा 114.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. रांची में इस दौरान 33.4 मिमी वर्षा हुई, जबकि जमशेदपुर में 66.6 मिमी, डाल्टेनगंज में 9.6 मिमी, बोकारो में 43.4 मिमी, चतरा में 29 मिमी, खूंटी में 60 मिमी, गुमला में 9.5 मिमी और देवघर में 6.0 मिमी वर्षा हुई.

मौसम सामान्य होने तक खेतों में न जायें किसान

मौसम विभाग ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने का आग्रह किया है. कहा है कि अगर आप बाहर हैं, तो किसी सुरक्षित जगह पर शरण लें. किसी पेड़ के नीचे खड़े न हों. बिजली के खंभों से भी दूर रहें. इतना ही नहीं, किसानों से कहा गया है कि जब तक मौसम सामान्य न हो जाये, तब तक खेतों में न जायें.

Next Article

Exit mobile version