Jharkhand Weather: क्या आज झारखंड में हैं बारिश के आसार? आ गया मौसम का अपडेट

Jharkhand Weather: झारखंड में आज बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि कई इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाये रहेंगे. कल से कुछ इलाकों में हल्की वर्षा के आसार हैं.

By Sameer Oraon | December 27, 2024 8:56 AM

रांची : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण झारखंड के कई इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाया रहेगा. जबकि कुछ जगहों पर मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. इस दौरान कहीं भी बारिश की संभावना दिखाई नहीं पड़ रही है. सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाया रहा. बात करें राजधानी रांची की तो कांके और इसके आसपास के इलाकों में शाम के वक्त शीत लहर चलने की संभावना है.

इन जिलों में छाये रह सकते हैं बादल

मौसम विभाग की मानें तो झारखंड के उत्तरी भागों गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा और दिन वक्त आंशिक तौर पर बादल छाये रह सकते हैं. दोपहर में धूप खिली रहेगी. वहीं कल से कई जिलों में बारिश के आसार हैं. 28 दिसंबर को पश्चिमी और निकटवर्ती उत्तरी इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है तो वहीं, 29 दिसंबर को दक्षिणी-पश्चिम हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार जताये गये हैं.

झारखंड की ताजा खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां क्लिक करें

अगले तीन दिनों के लिए क्या है मौसम विभाग अनुमान

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक झारखंड में अगले 3 दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद 2 दिन 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. जिस कारण अत्याधिक ठंड का अहसास होगा. वहीं, अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो तकरीबन सभी जगह मौसम साफ रहा. सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा.

Also Read: Weather Forecast: दिल्ली में बारिश का अलर्ट, झारखंड में भी बरसेंगे बदरा, हाड़ कंपाएगी सर्दी, जानें अन्य राज्यों का हाल

Next Article

Exit mobile version