Loading election data...

Jharkhand Weather Update: रांची में 38.2 मिमी वर्षा, जानें कल कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Jharkhand Weather Update: पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां के अलावा देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. 20 और 21 अगस्त को लोगों को बारिश से राहत रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 7:55 PM
an image

Jharkhand Weather Update: झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे के दौरान 38.2 मिलीमीटर वर्षा (Ranchi Rain) हो चुकी है. जमशेदपुर में 46.7 मिलीमीटर, बोकारो में 19.2 मिलीमीटर और डाल्टेनगंज में 5.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने सोमवार को यह जानकारी दी है.

जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 810.7 मिमी वर्षा

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 1 जून से 15 अगस्त सुबह 8:30 बजे तक झारखंड (Jharkhand Weather Today) में सबसे ज्यादा वर्षा जमशेदपुर में हुई है. लौहनगरी में अब तक 810.7 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जबकि राजधानी रांची में 708.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. बोकारो में 475.2 मिलीमीटर, तो डाल्टेनगंज में 377.1 मिलीमीटर वर्षा अब तक दर्ज की गयी है.

Also Read: Jharkhand Weather Update: झारखंड में आगामी 6 दिनों तक होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा रांची का मौसम
हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी

मौसम विभाग ने अगले कई दिनों का पूर्वानुमान भी जारी किया है. इसमें बताया गया है कि 16 अगस्त को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 17 अगस्त को भी कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. 18 और 19 अगस्त को झारखंड में लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

19 अगस्त को इन जिलों में होगी भारी बारिश

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले एक सप्ताह का जो मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें बताया गया है कि 19 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. पूर्वानुमान में कहा गया है कि पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां के अलावा देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. 20 और 21 अगस्त को लोगों को बारिश से राहत रहेगी.

19 अगस्त तक रांची में छाये रहेंगे बादल

बात राजधानी रांची की करें, तो 16 से 19 अगस्त के दौरान हर दिन आसमान में बादल छाये रहेंगे. साथ ही हर दिन एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. राजधानी में 20 और 21 अगस्त को भी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.

Exit mobile version