गुरुवार को भी झारखंड में जारी रहेगा गर्मी का कहर, इस दिन से लगातार होगी बारिश!

झारखंड में पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है. रांची समेत करीब 19 जिलों में गर्मी हर रिकार्ड को तोड़ती नजर आ रही है. राज्य के सभी जिलों में गुरुवार को भी लू चलने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं, शुक्रवार से मौसम बदलने का पूर्वानुमान है. इस दिन से कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.

By Aditya kumar | April 20, 2023 9:05 AM
an image

Jharkhand Weather Update: झारखंड में अप्रैल महीने में ही लोग गर्मी से त्रस्त हो रहे है. अधिकतर जिलों का पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है. राजधानी रांची समेत करीब 19 जिलों में गर्मी हर रिकार्ड को तोड़ती नजर आ रही है. राज्य के सभी जिलों में गुरुवार को भी लू चलने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं, शुक्रवार से मौसम बदलने का पूर्वानुमान है. कई जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

बुधवार को तप रहा था झारखंड

बुधवार को भी अधिसंख्य जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से भी अधिक रहा. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेसि रहा, जबकि जमशेदपुर का 44.1 तथा डालटनगंज का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. हजारीबाग, लोहरदगा और लातेहार जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे रिकार्ड किया गया है. मौसम केंद्र के अनुसार, 21 से 24 अप्रैल तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. तेज हवा भी चल सकती है.

21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बारिश की संभावना

ऐसे में राज्यवासियों के लिए यह बड़ी राहत साबित हो सकती है. बता दें कि मौसम केंद्र की ओर से यह जानकारी साझा की गयी है कि राज्य के अधिकतर जिलों में हल्के और माध्यम दर्जे के मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम में परिवर्तन करीब 24 अप्रैल तक देखा जाने वाला है. पूर्वानुमान में पहले 19 अप्रैल को भि बारिश की संभावना जतायी गयी थी. हालांकि, आज का मौसम भी गर्म ही रहने वाला है इसलिए राज्यवासी नीचे लिखे हुए सलाह का पालन करते हुए ही घर से बाहर निकले.

लू से बचने के उपाय

घर से निकलने से पहले उचित मात्रा में पानी जरूर पिए.

जब भी घर से बाहर निकले, अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें.

धूप में निकलने से बचे. जरूरत पर सूती कपड़े से चेहरा ढककर ही बाहर निकलें.

पानी वाले फलों का सेवन जरूर करें.

हल्के रंग के कपड़े पहनकर ही बाहर निकलने को प्राथमिकता दें.

Exit mobile version