Jharkhand Weather : मॉनसून की झमाझम बारिश को बचे कुछ ही दिन, आज बारिश के भी आसार

देशभर में मॉनसून अपने बेहतरीन स्थिति में है. जल्द ही मॉनसून की झमाझम बारिश में झारखंड भी भीगने वाला है. बंगाल की खाड़ी से मिल रहे संकेत बताते हैं कि झारखंड में मॉनसून का प्रवेश संताल के रास्ते होने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2022 7:39 AM

Jharkhand Weather Update : देशभर में मॉनसून अपने बेहतरीन स्थिति में है. जल्द ही मॉनसून की झमाझम बारिश में झारखंड भी भीगने वाला है. बंगाल की खाड़ी से मिल रहे संकेत बताते हैं कि झारखंड में मॉनसून का प्रवेश संताल के रास्ते होने वाला है. मौसम केंद्र रांची के प्रभारी अभिषेक आनंद के मुताबिक साहिबगंज के रास्ते राज्य में मॉनसून प्रवेश करेगा. राज्य में 15 या 16 जून को आगमन होने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने मॉनसून के दौरान सामान्य बारिश का अनुमान लगाया है.

साहेबगंज के बाद पूर्वी सिंहभूम में होगा सक्रिय

बताते चलें कि सामान्य बारिश का अनुमान इस मौसम वैज्ञानिकों ने लगाया है. बंगाल की खाड़ी से मिल रहे संकेत बता रहे हैं कि मॉनसून इस बार संताल परगना के रास्ते आयेगा. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम वाले इलाके में भी मॉनसून सक्रिय हो जायेगा. इस वर्ष भी मॉनसून में सामान्य बारिश होने का संकेत मौसम विभाग ने दिया है. मॉनसून का टर्फ अभी संताल परगना के साहिबगंज के आसपास दिख रहा है. हवा की गति अनुकूल होते ही यह बिहार-झारखंड में प्रवेश कर जायेगा.

दो दिनों में पूरे राज्य में होगा मॉनसून

मॉनसून एक-दो दिनों के अंदर पूरे राज्य में फैल जायेगा. इसके बाद लोगों को गर्मी से भी राहत मिल सकती है. अभी गर्मी से राज्य के पश्चिमी और मध्य इलाके के लोगों का हाल बेहाल है. पलामू प्रमंडल में अब भी लू चल रही है. यहां का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेसि के आसपास रह रहा है. वहीं राजधानी रांची का अधिकतम तापमान भी फिर 40 डिग्री सेसि से अधिक हो गया है. राजधानी रांची में भी लू की स्थिति बनी हुई है.

आज से हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 13 जून से राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 15 जून से राज्य में लगभग सभी स्थानों पर बारिश हो सकती है. इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं ठनका भी गिर सकता है. हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे हो सकती है. अभी मॉनसून पूर्व और मॉनसून के बीच का संक्रमण काल चल रहा है. इस दौरान विशेष सतर्कता और सावधानी की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version