13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में खराब मौसम के कारण लैंड कर रहे विमान को लगा झटका, यात्रियों में मची चीख-पुकार

विमान में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. सभी ईश्वर का नाम लेने लगे. इसके बाद पायलट विमान को भुवनेश्वर ले गये. मौसम सामान्य होने के बाद विमान भुवनेश्वर से रात 8:55 बजे रांची आया.

राजधानी रांची में शुक्रवार शाम अचानक मौसम खराब हो गया. इसके कारण दिल्ली से रांची आ रहे विस्तारा एयरवेज के विमान को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग में परेशानी हुई. जिस वक्त विमान रनवे पर लैंड करनेवाला था, उसी वक्त आंधी व बारिश शुरू हो गयी. इस कारण विमान रनवे पर नहीं उतर पाया. पायलट अपनी सूझबूझ से विमान को ऊपर ले गये. इस दौरान विमान में बैठे यात्रियों को जोर से झटका भी लगा.

विमान में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. सभी ईश्वर का नाम लेने लगे. इसके बाद पायलट विमान को भुवनेश्वर ले गये. मौसम सामान्य होने के बाद विमान भुवनेश्वर से रात 8:55 बजे रांची आया. विमान से सुरक्षित उतरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. विमान अपने निर्धारित समय से 1:10 घंटा विलंब से आया. इसके रांची आने का समय शाम 7:40 बजे है.

Also Read: CM हेमंत सोरेन का नाम भारत के 100 ताकतवर लोगों में, झारखंड के एकलौते शख्स, जानें इसके पीछे की वजह
आज भी बारिश के आसार

मौसम का मिजाज बदलने से शुक्रवार को भी रांची सहित कई जिलों में बारिश हुई. शनिवार को भी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि का भी अनुमान है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि दो से छह अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा. पांच अप्रैल को बादल छाया रहेगा. लेकिन, बारिश का अनुमान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें