Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत, कल से इन इलाकों में बारिश के आसार
झारखंड के लोगों को अगले कुछ दिनों तक राहत मिल सकती है. क्योंकि छह से 10 मई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं.
रांची: साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण एक टर्फ मेघालय से मराठवाड़ा तक बन रहा है. इसका असर बंगाल, झारखंड और ओडिशा पर भी पड़ेगा. इस कारण झारखंड के लोगों को अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिल सकती है. छह से 10 मई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. राज्य मौसम केंद्र ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. छह और सात मई को राज्य के उत्तर-पूर्व (संताल-कोयलांचल) और दक्षिणी छोटानागपुर इलाके में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
बारिश में तेज गति से चल सकती है हवा
इस दौरान तेज हवा चल सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. 10 मई तक राज्य के राजधानी सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. इससे तापमान गिर सकता है. राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेसि के आसपास तक जा सकता है. न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेसि तक जा सकता है.
Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में आग बरसायेगी लहर, राजधानी रांची के तापमान में आई गिरावट
38.4 डिग्री सेसि रहा तापमान :
शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेसि रहा. शुक्रवार की तुलना में दो फीसदी तापमान बढ़ा. रविवार को भी तापमान चढ़ा रहेगा. सोमवार से मौसम में बदलाव के साथ तापमान भी गिरने का अनुमान है. राज्य के कई जिलों का तापमान अभी 40 डिग्री सेसि से नीचे आ गया है.