Jharkhand Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में झारखंड, जानें कब से मिल सकेगी निजात

राजधानी रांची में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर कम हो जाने के कारण धरती ठंडी नहीं हो पा रही

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2023 7:06 AM

आसमान से बरस रही आग के कारण पूरा राज्य भीषण तपिश झेल रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मात्र 10 से 12 डिग्री सेसि का ही अंतर रह रहा है. इस कारण जमीन भी लगातार तप रही है. दिन भर गर्मी झेल रहे लोगों को रात में भी राहत नहीं मिल रही है. दो-तीन दिनों में बारिश या तेज हवा चलने की स्थिति में न्यूनतम तापमान कुछ गिर सकता है.

राजधानी रांची में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर कम हो जाने के कारण धरती ठंडी नहीं हो पा रही. इस कारण रात में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. राजधानी का अधिकतम तापमान पिछले पांच दिनों से लगातार 40 डिग्री सेसि के आसपास चल रहा है.

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 16 जून तक राज्य में तेज बारिश की उम्मीद नहीं है. 13 जून तक राज्य के पूर्वी भाग (संताल परगना) में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 14 जून के बाद राजधानी और अन्य इलाकों में भी गर्जन, वज्रपात और हल्की बारिश की उम्मीद है. इधर, रविवार को राज्य के आधे से अधिक जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेेसि से अधिक रहा.

गर्मी से पटरी हुई टेढ़ी, गौतमधारा व गंगाघाट स्टेशन के पास कई ट्रेनें रुकीं

मुरी-रांची अप रेलवे लाइन पर रविवार को गर्मी से मुलायम होकर रेल पटरी बकलिंग (लाइन का टेढ़ा होना) हो गया. इस कारण आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन ठप करना पड़ा. कई ट्रेनों को गौतमधारा व गंगाघाट स्टेशन के पास रोक दिया गया. ट्रेनों के अचानक रोके जाने के कारण यात्री परेशान रहे.

वहीं गर्मी के कारण यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल को लेकर हुई. ट्रेन कितनी देर में खुलेगी इसकी भी सूचना रेलवे की ओर से नहीं दी गयी. इसको लेकर यात्रियों में नाराजगी दिखी. ट्रेन सं 03598 आसनसोल-रांची ट्रेन गौतमधारा में सुबह 9.48 बजे से 11.53 बजे तक खड़ी रही.

ट्रेन संख्या 08195 टाटा-हटिया ट्रेन किता स्टेशन के पास 10.34 बजे से 11.00 बजे तक तथा गंगाघाट स्टेशन के पास दिन के 11.29 बजे से दोपहर 12.28 बजे खड़ी रही.

ट्रेन संख्या 08695 बोकारो-रांची गंगाघाट स्टेशन के पास सुबह 10.40 बजे से 11.19 बजे तक, किता स्टेशन के पास दिन के 11.25 बजे से 11.47 बजे तक खड़ी रही.

ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस गौतमधारा स्टेशन के पास दोपहर 12.34 बजे से 12.40 बजे तक खड़ी रही.

ट्रेन संख्या 18085 खड़गपुर-रांची सिल्ली में दोपहर 1.10 बजे से दोपहर 1.17 बजे तक खड़ी रही.

ट्रेन संख्या 13319 दुमका-रांची सिल्ली में दिन के 11.42 बजे से 11.50 बजे तक खड़ी रही.

मुरी-रांची अप रेलवे लाइन में पीक्यूआरएस (प्लासर क्विक रिलेइंग सिस्टम) ब्लॉक अचानक लिया गया था. यह ब्लॉक करीब डेढ़ घंटे का था. इस कारण कई ट्रेनों को रोका गया. रेल लाइन को दुरुस्त करने के बाद परिचालन सामान्य हो गया.

निशांत कुमार (सीनियर डीसीएम, रांची रेल डिविजन)

Next Article

Exit mobile version