झारखंड की गर्मी ने लोगों का हाल किया बेहाल, इन जिलों का तापमान 40 के पार

झारखंड में गर्मी के अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई जिलों में तापमान 40 के पार चला गया है. सबसे अधिक तापमान गोड्डा का (42.9) डिग्री है.

By Sameer Oraon | April 5, 2024 3:14 PM
an image

रांची : झारखंड में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. स्थिति ये है कि मई और जून की गर्मी का एहसास लोगों को अप्रैल में ही होने लगा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट को मानें तो राजधानी रांची में शुक्रवार को दिन का पारा 38 डिग्री हो गया. जबकि, कल से हीट वेव चलने के आसार जताये जा रहे हैं. इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

इन जिलों में तापमान 40 के पार

झारखंड में गर्मी के अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई जिलों में तापमान 40 के पार चला गया है. सबसे अधिक तापमान गोड्डा का (42.9) डिग्री है. वहीं, जमशेदपुर का 42 डिग्री, देवघर का 41.3, गढ़वा का 40.7 और जामताड़ा का 40.4 डिग्री है. जबकि डालटेनगंज और चाईबासा का तापमान 41 डिग्री है. उसी तरह पाकुड़ में तापमान 42 डिग्री के पार चला गया है.

सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से बदलना था समय

झारखंड के सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से समय बदलकर मॉर्निंग होना था. लेकिन कक्षा एक से सातवीं तक की चल रहे वार्षिक परीक्षा के कारण समय में बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि ताजा जानकारी के अनुसार सरकार स्कूलों का संचालन सुबह सात से अपराह्न एक बजे तक कर दिया गया है.

Also Read: झारखंड: भगता पर्व की तैयारी शुरू, आज शाम पूजा की हो जाएगी शुरुआत, जानें कैसे मनाया जाता है यह

बढ़ी देसी फ्रिज की डिमांड

गर्मी शुरू होते ही देसी फ्रिज यानी मिट्टी के मटकों की भी मांग बढ़ गयी है. हालांकि, लोग मटके लेना पसंद कर रहे हैं. कीमत की बात करें तो 20 लीटर की क्षमता वाले मटके की कीमत 180 रुपये है. इसी प्रकार 15 लीटर के मटके की कीमत 150 रुपये, 5 लीटर क्षमता वाले मटके की कीमत 80 रुपये, 10 लीटर क्षमता वाला मटका 120 रुपये में बेचा जा रहा है.

Exit mobile version