28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के मांडर-चान्हो में ओलावृष्टि से सब्जियों की फसल को भारी नुकसान

आसमान से 100 से 200 ग्राम तक के ओले लगातार गिरते रहे. देखते ही देखते घरों और खेतों में तबाही मच गयी. लोगों के घरों के आंगन में एक-एक फीट तक ओले जमा हो गये थे

रांची : दिन भर आकाश में बादल छाये रहने के बाद बुधवार की देर शाम राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवा व गर्जन के साथ झमाझम बारिश हुई. कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई. करीब सात बजे बारिश शुरू हुई, जो देर रात तक रुक-रुक कर होती रही. गुरुवार को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इधर बारिश और ओलावृष्टि ने चान्हो व मांडर के इलाके में भारी तबाही मचायी. बारिश के साथ ओला के गिरने से जहां किसानों के सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी सब्जियों की फसल बर्बाद हो गयी, वहीं सैकड़ों घरों को भी नुकसान पहुंचा है

जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे चान्हो व मांडर प्रखंड के बेयासी, गोके, सिसई, मदई, हुरहुरी, नवदी, सिलागांई, बाजरा, डुमरी, सरवा, मंदरो, कुरकुरा, बखार, कैंबो, गुड़गुड़जाड़ी, दर्जीजाड़ी, बांसजाड़ी, सरगांव व मुरजुली समेत अन्य गांव में भारी ओलावृष्टि से सैकड़ों खपरैल घर तबाह हो गये. वहीं गेहूं और सब्जियों की खेती नष्ट हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार करीब पांच से आठ मिनट तक लगातार ओलावृष्टि होती रही. आसमान से 100 से 200 ग्राम तक के ओले लगातार गिरते रहे. देखते ही देखते घरों और खेतों में तबाही मच गयी. लोगों के घरों के आंगन में एक-एक फीट तक ओले जमा हो गये थे.

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार की रात से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था. आकाश में बादल छाये हुए थे. कई स्थानों पर बारिश भी हुई थी. इधर, राजधानी का न्यूनतम तापमान बुधवार को 14.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेसि रहा. राज्य के अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण चढ़ा हुआ है. यह सामान्य से दो से तीन डिग्री सेसि अधिक चल रहा है.

पलामू में भी कई स्थानों पर ओलावृष्टि

पलामू प्रमंडल में कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है. ओलावृष्टि का असर गढ़वा में सबसे अधिक रहा. पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई. सबसे अधिक रामगढ़ जिले में करीब 25 मिमी के आसपास बारिश हुई. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि शुक्रवार को सुबह में कोहरा रहेगा. बाद में आसमान साफ होगा. 20 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान थोड़ा चढ़ सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि के आसपास रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें