Loading election data...

झारखंड: कोहरे, ठंड और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पांचवीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से, फ्लाइट रद्द

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार 19 जनवरी की सुबह में भी घना कोहरा छाया रहेगा. स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2024 5:08 AM

रांची : पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को लगभग पूरे झारखंड में कोहरा छाया रहा. सूरज के दर्शन नहीं होने और ठंड की वजह से लोग घरों में ही दुबके रहे. वहीं, दोपहर बाद ही सड़कों पर चहल-पहल बढ़ी. उधर, कई जिलों में बारिश भी हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सबसे अधिक 54.4 मिमी बारिश सिमडेगा में हुई, जबकि मनोहरपुर में 43.6 मिमी, चाईबासा में 18.1 मिमी, चक्रधरपुर में 52.2 मिमी, बोकारो में 11.4 मिमी, दुमका में 14.7 मिमी और मैथन में 16.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी. राज्य के दक्षिण व मध्य भाग के कई इलाके में भी बारिश हुई है.

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार 19 जनवरी की सुबह में भी घना कोहरा छाया रहेगा. स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, दिन में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 20 जनवरी के बाद से ही न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. जबकि 21 जनवरी तक सुबह व रात में कोहरा देखने को मिलेगा. 22 जनवरी को मौसम धीरे-धीरे साफ होगा. हालांकि, ठंडी हवा चलने से शीतलहरी की स्थिति बन सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. श्री आनंद ने कहा है कि मौसम विभाग ने लोगों को कोहरे व ठंड से बचने की अपील की है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, 17 जनवरी से होगी बारिश, घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी सहित कई इलाकों में बादल छाये रहने से न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री बढ़ा हुआ रहा. गुरुवार को रांची का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेसि व न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 17.9 डिग्री सेसि व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेसि और मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेसि व न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया.

25 जनवरी तक बदले समय पर चलेंगी पांचवीं तक की कक्षाएं

राज्य में ठंड के प्रकोप की वजह से केजी से पांचवीं तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेंगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा है कि राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में 19 जनवरी से 25 जनवरी तक केजी से पांचवीं तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेंगी. छठी से 12वीं तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेगी. स्कूलों में मध्याह्न भोजन पूर्व की भांति दिया जायेगा.

झारखंड के प्रमुख जिलों की स्थिति

जिला—अधिकतम तापमान—न्यूनतम तापमान—वर्षा

रांची—20.2—14.5—00

जमशेदपुर—17.9—15.0—01.0

मेदिनीनगर—16.4—12.5—00

बोकारो—22.1—14.5—11.4

चाईबासा—23.8—13.2—18.1

देवघर—19.3—11.8—00

हजारीबाग—16.5—11.7—0.5

जामताड़ा—17.1—12.9—3.5

किरिबूरू—16.9—00—10.0

धनबाद—17.6—10.5—6.5

खूंटी—21.2—15.5—5.0

गिरिडीह—18.2—12.9—0.5

सिमडेगा—21.9—16.4—54.4

देश के प्रमुख शहरों की स्थिति

शहर–न्यूनतम तापमान

जम्मू—6 डिग्री सेसि

शिमला—3 डिग्री सेसि

दिल्ली—7 डिग्री सेसि

भुवनेश्वर—20 डिग्री सेसि

देहरादून—6 डिग्री सेसि

लखनऊ—8 डिग्री सेसि

चेन्नई—21 डिग्री सेसि

पटना—10 डिग्री सेसि

अहमदाबाद—14 डिग्री सेसि

बेंगलुरू—16 डिग्री सेसि

भोपाल—10 डिग्री सेसि

कोलकाता—15 डिग्री सेसि

Next Article

Exit mobile version