मानसून आते ही रांची के सड़कों की खुली पोल, बारिश होते ही जगह जगह जलजमाव की स्थिति
संत फ्रांसिस स्कूल रोड में चेतनटोली के पास पानी का जमाव हो रहा है. यहां पिछले साल तक पथ विभाग के द्वारा बनाये गये शॉकपिट में पानी जा रहा था
बारिश आयी नहीं कि राजधानी पानी-पानी हो गयी. सड़कों पर जलजमाव और वाहनों के पानी में फंसने के दृश्य आम हो गये हैं. दूसरे दिन की भरपूर बारिश के बाद से राजधानी की सड़कों पर जलजमाव शुरू हो गया है. कई महत्वपूर्ण सड़कों में पानी निकासी की व्यवस्था ही नहीं है. ऐसे में मंगलवार को घंटों सड़क पर ही पानी जमा रहा. जिससे आने-जानेवाले लोग परेशान रहे. हालत यह है कि लोगों को पानी में घुस कर आना-जाना पड़ रहा है.
वहीं दोपहिया वाहन भी फंस रहे हैं. बारिश के कारण नाली का पानी भी सड़क पर आकर जम रहा है. जिससे दुर्गंध आ रही है. इससे होकर लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है. स्कूलों की छुट्टी होने से अभिभावकों को अपने बच्चों को कीचड़मय पानी से होकर ही अपने घर ले जाना पड़ा. दो घंटा तक राजधानी की सड़कों की स्थिति बदहाल रही.
संत फ्रांसिस स्कूल रोड में चेतनटोली के पास जलजमाव :
संत फ्रांसिस स्कूल रोड में चेतनटोली के पास पानी का जमाव हो रहा है. यहां पिछले साल तक पथ विभाग के द्वारा बनाये गये शॉकपिट में पानी जा रहा था, लेकिन अभी इसका रास्ता बंद हो गया है. इस कारण पूरा पानी सड़क पर जम रहा है. वहीं रातू रोड कब्रिस्तान के पास भी डेढ़ फीट तक पानी जम रहा है. इससे भी वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है.
जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप जलजमाव :
कचहरी रोड में जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप सड़क पर ही जलजमाव हो गया था. जलजमाव के कारण वाहन चालक रुक-रुककर चलने को विवश थे. इससे सड़क पर जाम लग गया था. किशोरगंज चौक के समीप नाली जाम होने से नाली का पानी ओवरफ्लो कर सड़क पर बह रहा था. पानी की धार यहां इतनी अधिक थी कि लोग चाहकर भी इस पानी को पार नहीं कर पा रहे थे. यही हाल मेन रोड का भी था. यहां डेली मार्केट के समीप से नाली का पानी निकलकर सड़कों पर तेज धार में बह रहा था. लाइन टैंक रोड में भी पुलिस गेस्ट हाउस के पास सड़क पर ही पानी थम गया था.