Jharkhand Weather: रांची के साथ-साथ इन इलाकों में मॉनसून की गति धीमी, इस तारीख से फिर होगी बारिश

रांची का अधिकतम तापमान तीन दिनों में 10 डिग्री सेसि अधिक चढ़ गया है. 26 से 28 जून तक लगातार बारिश होने के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेसि तक आ गया था

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2023 7:03 AM

Monsoon In Jharkhand : झारखंड के कई जिलों में मॉनसून की गति थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन संताल में मॉनसून सक्रिय है. इस कारण संताल के जिलों में अच्छी बारिश हुई है. साहिबगंज के राजमहल में 198 मिमी से अधिक बारिश हुई है. जमुआ में 80 मिमी के आसपास बारिश हुई. संताल परगना के अन्य स्थानों में 40-50 मिमी के आसपास बारिश हुई है. राजधानी समेत मध्य झारखंड में मॉनसून की गति कमजोर है. इस कारण यहां धूप खिली रही.

इससे अधिकतम तापमान अचानक चढ़ गया है. राजधानी का अधिकतम तापमान तीन दिनों में 10 डिग्री सेसि अधिक चढ़ गया है. 26 से 28 जून तक लगातार बारिश होने के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेसि तक आ गया था. दो जुलाई को राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेसि से अधिक रिकार्ड किया गया है.

Also Read: मौसम विभाग का अलर्ट : श्रावण के पहले दिन संताल परगना के इन 4 जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि पूरे राज्य में सात जुलाई के बाद फिर मॉनसून सक्रिय हो सकता है. इससे पूर्व कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. अभी राजधानी का अधिकतम तामपान 34 35 डिग्री सेसि के आसपास ही रहने की उम्मीद है. सात जुलाई के बाद फिर तापमान गिर सकता है.

Next Article

Exit mobile version